गया , ( अनमोल कुमार) ।
बोधगया विधानसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय जनता दल के विधायक कुमार सर्वजीत को जान से मारने की धमकी मिली है । विधायक द्वारा प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था की गुहार की गई ।
विधायक ने बताया कि पूर्व में भी हमारे पिताजी की हत्या किसी साजिश के तहत कर दी गई थी अब कुछ दबंग लोग मुझे भी जान से मारने के फिराक में है उन्होंने कहा कि इस साजिश का खुलासा मैं न्यायालय में करूंगा । उन्होंने बताया कि चुकी मैं दलित वर्ग से आता हूं इसलिए कुछ लोग मुझे जान से मारने की साजिश रच रहे हैं । पिता के हत्या के दौरान अंगरक्षक और चालक भी मारे गए थे ।मेरे द्वारा सड़क से सदन तक आवाज उठाई गई परंतु किसी भी तरह का सुनवाई नहीं हो पाया ।न्यायालय ने मेरे पिता की हत्या पर एक विशेष कोर्ट की भी व्यवस्था की थी परंतु अभी तक अपराधी को सजा नहीं मिल पाई है । इसका कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है और वे लोग मेरे हत्या की साजिश रच रहे हैं ।