जयपुर।राजधानी जयपुर में शुक्रवार को सुबह 4:09 बजे पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इसके बाद कुछ देर रुक रुक कर तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए लोग डर कर घर के बाहर आ गए। इन झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.7 मापी गई है। कुछ देर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

जयपुर में किसी प्रकार का कोई नुकसान होने की खबर नहीं है।नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलोजी के अनुसार तीन झटके आए हैं। भूकंप का पहला झटका 4:09 पर आया, जिसकी रिएक्टर स्केल पर तीव्रता 4.4 थी। दूसरा झटका 4:22 पर आया, जिसकी तीव्रता 3.2 और तीसरा झटका 4:25 पर आया, जो 3.4 तीव्रता का था।