जयपुर। राजधानी के शिप्रापथ थाना इलाके में आईसीआईसीआई बैंक की कैश वैन के गार्ड को गोली मारकर 31 लाख 55 हजार रुपए की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों की मदद करने वाले एक अन्य व्यक्ति सौगंध सिंह को भी गिरफ्तार किया है. वहीं वारदात में शामिल एक अन्य शातिर बदमाश अभी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है, पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई पूरी राशि बरामद की है. इसके साथ ही दो हथियार भी बदमाशों से बरामद किए गए हैं.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया कि शिप्रापथ थाना क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गौरव सिंह और विपिन कश्यप को गिरफ्तार किया गया है. इस लूट की पूरी वारदात का मास्टरमाइंड गौरव सिंह है,गैंग के मास्टरमाइंड गौरव सिंह का मुहाना थाना इलाके पत्रकार कॉलोनी में पैतृक आवास है. लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद गौरव और विपिन ने लूटी गई राशि को पैतृक आवास में ही छिपाया. इसके बाद गौरव और विपिन ने दिल्ली से अपने एक अन्य साथी को स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर जयपुर बुलाया और लूटी गई राशि व हथियार लेकर गाड़ी में बैठ जैसे ही दिल्ली के लिए रवाना होने लगे. वैसे ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर बदमाशों को दबोच लिया. आरोपियों के पास से दो पिस्टल, 20 कारतूस और लूटी गई राशि को बरामद की गई है.