– उठाने वाले तीन क्वारंटाइन

कोरोना संकट से देश भर में खौफ है। बचाव के लिए प्रशासन ने तीन मई तक लॉकडाउन कर दिया है। ऐसे में राजधानी में शुक्रवार को संदिग्ध बाइक सवार द्वारा पैसे उड़ाए जाने का मामला सामने आया है। इस बीच आस-पास के लोग व सड़क किनारे खड़े गैस सिलेंडर हॉकरों ने नोट बटोरने शुरू कर दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गैस सिलेंडर के तीन हॉकरों से पैसे बरामद किए। संक्रमित नोट होनें के आशंका जताते हुए हॉकरों को क्वारंटाइन के लिए भेज दिया है।

मामला पारा के पूर्वीदीन खेड़ा डीजल पंप के पास का है। यहां रोजाना की तरह गैस सिलेंडर की गाडियां सड़क किनारे खड़ी हुई थी। तभी तेज रफ्तार संदिग्ध बाइक सवार बुद्धेश्वर चौराहे से तिकुनिया की ओर नोट उड़ाते हुए निकले। आस-पास से निकल रहे राहगीर व गैस सिलेंडर डिलीवरी हॉकर नोट बटोरने में जुट गए। कोरोना संक्रमित नोट होने की आशंका पर स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पारा पुलिस को दी, लेकिन घंटों बाद घटनास्थल पर पहुंची। तालकटोरा के मेंहदी बेगखेड़ा निवासी विपिन कुमार के पास से पुलिस ने 500 के चौदह नोट व पारा भपटामऊ निवासी चंद्र किशोर उर्फ छोटे रैदास व अजय कुमार के पास से 500 के पन्द्रह नोट बरामद किए।

नोटों को सैनिटाइज कर गैस एजेंसी के मैनेजर आशीष कुमार जायसवाल को तीनों हॉकरों को सुरक्षित स्थान पर क्वारंटाइन करने का निर्देश भी दिया।एसीपी काकोरी मो कासिम के मुताबिक, लॉकडाउन चल रहा है। सीसीटीवी कैमरे में सुबह पौने आठ बजे तेज रफ्तार बाइक सवार नजर आया है। लेकिन नोट उड़ाते हुए कोई भी व्यक्ति फुटेज में नहीं दिखा है। बाइक तेज होने के कारण व्यक्ति के नोट गिर गए हैं। मामले की जांच की जा रही है।