पटना ।अनमोल कुमार
इंद्रप्रस्थ शैक्षणिक चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष काजल यादव , बिहार सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्री आलोक रंजन झा तथा बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कंकड़बाग पटना केंद्र की राजयोगी शिक्षिका बीके संगीता बहन आई आर सी टी ग्लोबल राइजिंग स्टार अवार्ड से सम्मानित की गई ।
राजयोगी शिक्षिका बिहार की बीके संगीता बहन के सम्मान पर हर्ष व्यक्त करते हुए भाई सत्येंद्र भाई डॉक्टर सचिन भाई एस एन श्याम भाई अनमोल भाई राज किशोर भाई सुधांशु कुमार सतीश ने अपार हर्ष व्यक्त करते हुए बीके संगीता बहन को हार्दिक बधाई दी है ।