गुंडगाव/राजसमंद। भारतीय जनता पार्टी वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री एवं राजसमंद(राज.)से विधायक किरण माहेश्वरी का रात को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया।

आज उनकी पार्थिव देह उदयपुर लाई जाएंगी, 28 अक्टूम्बर को किरण माहेश्वरी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी,और उन्हें बुखार व सांस लेने तकलीफ के कोरोना रिपोर्ट की पुष्टि हुई।

फिर माहेश्वरी को उदयपुर अस्पताल में भर्ती करवा गया स्वास्थ में सुधार नही होने के कारण 7 नवम्बर एयर एम्बुलेंस के जरिए मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।