

जोधपुर।आगामी रिलीज होने वाली राजस्थानी फिल्म मृत्युदंड का पोस्टर विमोचन कार्यक्रम आज जोधपुर शहर के होटल मारवाड़ एक्सीलेंसी में संपन्न हुआ इस पोस्टर विमोचन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेएनवीयू छात्र नेता रविंद्र सिंह भाटी, हनुमान सिंह खांगटा, बारा सरपंच भवानी सिंह भाटी, दईजर सरपंच रमेश पवार एवं इनाणा सरपंच रूपाराम इनानिया रहे तथा राजस्थानी सीनियर कलाकार एवं डायरेक्टर भी मौजूद थे इन सभी अतिथियों ने उद्बोधन में राजस्थानी फिल्मों को सपोर्ट करने का आह्वान किया
डायरेक्टर दिनेश राजपुरोहित ने बताया कि यह फिल्म समाज में होने वाली अपराधिक घटनाएं एवं अत्याचार के दर्द को बयां करती हुई समाज सुधार का मैसेज देगी
इस फिल्म के हीरो एवं निर्माता सोहन धनारी ने राजस्थानी फिल्मों के डूबे हुए मार्केट को लेकर दुख व्यक्त किया तथा आगे से सभी रिलीज होने वाली नियमित राजस्थानी फिल्मों को देखने एवं सपोर्ट करने के लिए कार्यक्रम में मौजूद सभी कलाकारों एवं दर्शकों को प्रेरित किया
इस फिल्म के मुख्य किरदार खुशी सोनी, प्रिया गुप्ता, नरपत सिंह गौड़, लकी सिंह, शरद शर्मा, सुमन शर्मा, सत्य प्रकाश जांगिड़, अर्जुन शर्मा, राधे राजस्थानी, कुंवर मुकेश सिंह है तथा नए कलाकार अशोक देवड़ा अजीत, राजू राणा, दिनेश मालपुरा, खेराज सैनी तथा गोपाल अरोड़ा है।
इस फिल्म की शूटिंग ओसियां, बावड़ी एवं मंडोर के आसपास क्षेत्र में हुई थी कार्यक्रम में मंच संचालन नरेश नायक ने किया तथा स्टील फोटोग्राफी सुनील सैन ने की यह राजस्थानी फिल्म मृत्युदंड बहुत ही जल्द रिलीज होने वाली है इस फिल्म को लेकर सभी राजस्थानी कलाकार व दर्शकों में खूब उत्साह नजर आ रहा है ।
