– राजस्थानी फिल्म “मृत्युदंड” ने किया बड़े पर्दे पर बहुत बड़ा धमाका
जोधपुर।राजस्थानी फिल्म मृत्युदंड एक अनोखी प्रथा आज जोधपुर शहर के सिनेमा में रिलीज हुई इस दौरान जोधपुर शहर की दर्शकों ने बहुत ही जोश एवं जुनून के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और उतनी ही जबरदस्त फिल्म ने भरपूर मजा दिया तथा अंत में अपराध एवं अत्याचार करने वालों को सजा देने का भी शैक्षणिक मैसेज मिला फिल्म के निर्माता एवं हीरो सोहन धनारी की जबरदस्त एक्टिंग एवं जबरदस्त कॉस्टयूम को दर्शकों ने खूब पसंद किया है तथा दिनेश राजपुरोहित का बेहतरीन डायरेक्शन और बेहतरीन एडिटिंग का मजा भी भरपूर मिला इस दौरान पूरी मृत्युदंड फिल्म टीम यूनिट के साथ जोधपुर के उपमहापौर, सरपंच प्रतिनिधि तथा सीनियर अभिनेता एवं अभिनेत्रियां भी मौजूद थे।
– कार्यक्रम में “मृत्युदंड …एक अनोखी प्रथा” फिल्म की टीम के कलाकार : प्रिया गुप्ता (सोना बाबू), दिनेश राजपुरोहित, शरद शर्मा, लकी सिंह, खुशी सोनी, सोन धनारी, सुमन शर्मा, अर्जुन शर्मा, अशोक देवरा, सत्य प्रकाश जांगिड़, राधा किशन सैनी, नरपत सिंह गौर आदि मौजूद रहे
फिल्म की प्रोडक्शन टीम के : डायरेक्टर दिनेश राजपुरोहित,प्रोड्यूसर व एक्टर – सोहन धनेरी व डीओपी सुनील कुमार भी मौजूद रहे।
– मृत्युदंड का प्रीमियर शो रिलीज इस फ़िल्म के माध्यम से प्रथा में बदलाव को दिखाया गया
मृत्युदंड राजस्थानी फ़िल्म का प्रीमियर शो गुरुवार को नसरानी सिनेमा में पोस्टर विमोचन के साथ पूरे राजस्थान में रिलीज हुई, निर्देशक दिनेश राजपुरोहित एवं सोहन धनारी ने बताया कि मृत्युदंड फिल्म, जिसकी पटकथा में राजस्थान में चल रही पुरानी प्रथा को अब हुए बदलाव को दिखाया गया इस फ़िल्म का उद्देश्य यही की 60 साल पहले चल रही प्रथा और अब किस तरह पुरानी प्रथा में बदलाव हुआ इसी पर कहानी गढ़ी गई, इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपमहापौर किशन लड्ढा, श्यामलाल गौड़, हीरालाल वैष्णव ने विमोचन किया, इस मौके उपमहापोर लड्ढा ने कहा कि राजस्थानी फिल्म को मान्यता मिलनी चाहिए राजस्थानियों को इन फ़िल्मो को देख बढ़ावा देना चाहिए प्रथा के बदलाव हुए उसको विस्तृत तरीके से दर्शकों के समक्ष पेश किया है। सशक्त कहानी और मधुर संगीत से सजी इस फिल्म में अभिनेता में खुशी सोंनी, लक्की सिंह,अर्जुन शर्मा, अशोक देवड़ा, शरद शर्मा, सुमन सेन की महत्वपूर्ण भूमिका है।