बीकानेर। राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर, शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान के संयोजन में इस रविवार 31 जुलाई को शाम 5:30 बजे गांधी पार्क में राजस्थानी बाल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम संयोजक राजाराम स्वर्णकार ने बताया कि इस आयोजन में लगभग 200 बच्चों को शामिल किया जाना प्रस्तावित है। बाल महोत्सव में बच्चों की साहित्यक एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां एवं वरिष्ठ साहित्यकार राजेन्द्र जोशी द्वारा बच्चों हेतु लिखी राजस्थानी कहानियों का संग्रह “कदंब रो दरखत" का लोकार्पण आम बच्चों द्वारा किया जाएगा । स्वर्णकार ने बताया कि अभुतपूर्व कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावास में रहने वाले बच्चों, विभिन्न खेलों के युवा खिलाड़ी और स्कूली बच्चों के अतिरिक्त स्ट्रीट चिल्ड्रन भी शामिल होंगे। संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन के सानिध्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। स्वर्णकार ने बताया कि कार्यक्रम में केन्द्रीय साहित्य अकादेमी नई दिल्ली में राजस्थानी भाषा परामर्श मंडल के संयोजक मधु आचार्य “आशावादी”, राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के सचिव शरद केवलिया सहित अनेक राजस्थानी विद्वान आमंत्रित हैं l