कॉंग्रेस की अधिकृत सूची जारी होने से पूर्व पर्चा भरने वालो कॊ निष्कासित करने की मांग

बीकानेर /राजस्थान असंगठित कामगार कॉंग्रेस के प्रदेश प्रेस मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ.विजय आचार्य ने राजस्थान प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट कॊ ज्ञापन देकर मांग की हे कि निगम चुनाव में पार्टि का टीकट माँगने वाले ऐसे प्रत्याशियों कॊ पार्टी से निष्कासित किया जायें जो अधिकृत टिकट मिले बिना ही नामांकन दाखिल कर रहे हे डॉ.आचार्य ने बताया कि कॉंग्रेस पार्टी अभी तक पेनल पर विचार कर रही हे और अधिकृत

प्रत्याशीयो की एक भी सूची जारी नहीँ हुई हे और कुछ लोग पार्टी के नाम से पर्चा दाखिल कर रहे हे ,ऐसे प्रत्याशियों कॊ ना तो टिकट दिया जायें और उन्हे इस कृत्य के लिये अनुशासन हीनता की कार्यवाही कर पार्टी से निष्कासित किया जायें ,डॉ.आचार्य ने पत्र में लिखा हे कि कॉंग्रेस की पार्टी लाईन कॊ नज़रंदाज़ करने वाले कभी पार्टी के हितैषी नहीँ हो सकते हे ऐसे लोग मौकापरस्त होते हे आगे भी कभी भी पार्टी कॊ धोखा दे सकते हे अत : इसे पार्टी हित में गम्भीरता से लिया जाना चाहिये