जयपुर : राकांपा ने 71वां राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को धूमधाम से मनाया। राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष श्रीमान उम्मेद सिंह चम्पावत के निर्देशानुसार राजस्थान राकांपा एवं यूथविंग सहित अग्रिम संगठनों के सयुंक्त तत्वाधान में पार्टी मुख्यालय हीराबाग फ्लैट,जयपुर में ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रदेश कार्यालय सचिव राजेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव सहाबुद्दीन गौरी ने की एवं नारी सशक्तिकरण प्राथमिकता के रूप में प्रदेश महासचिव डॉ. रेखा खान द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

आगामी चुनावों में निकाय,पंचायत राज, जिला परिषद के चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा हुई और सभी ने एकजुटता के साथ चुनाव मैदान उतरने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में प्रदेश मीडिया प्रभारी महिपाल गौड़, जयपुर शहर अध्यक्ष साबिर खान,जिला महासचिव अंसार अहमद अंसारी, नरेश शर्मा, बाबूलाल बैरवा, किशनगोपाल,यूथविंग से महासचिव पीयूष सैनी, यूथ प्रवक्ता प्रणव संते,यूथ जिलाध्यक्ष इरफ़ान खान,एम.साजिद कुरेशी सहित प्रदेश व जिला के पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्तागण सैकड़ों की संख्या मे मौजूद थे।