कबीर वाणी एवं सूफी गायन से सामाजिक समरता व सद्भाव का सन्देश
जयपुर 2 अक्टूबर। राजस्थान पुलिस द्वारा लोकायन संस्था के सहयोग से महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती के अवसर पर सांप्रदायिक सोहार्द एवं सामाजिक सद्भावना को बनाये रखने की दिशा में 2 से 8 अक्टूबर, 2019 तक जयपुर, सीकर, झुन्झुनू, जोधपुर और जैसलमेर जिलों में राजस्थान कबीर यात्रा के पाचंवे चरण का आयोजन किया जा रहा है। इस यात्रा का शुभारम्भ 2 अक्टूबर को सायं 6.30 बजे जवाहर कला केन्द्र में किया जायेगा।
पुलिस महानिदेशक श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि राजस्थान कबीर यात्रा का उद्घाटन समारोह 2 अक्टूबर, 2019 को शाम 6.30 बजे जवाहर कला केन्द्र में आयोजित किया गया है। उद्घाटन समारोह में आयोजित सुफियाना सत्संग में बैंगलोर से शबनम विरमानी, मुम्बई से स्मिता बैलूर, पूगल से मीर बसु बरकत खान, मुम्बई के कबीर कैफे तथा जैसलमेर के दापू खान की प्रस्तुंतियां होगी।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यह यात्रा 3 अक्टूबर को सीकर, 4 अक्टूबर को डूंडलोद, 5 अक्टूबर को फतहपुर, 6 अक्टूबर को रामगढ़, 7 अक्टूबर को फलौदी एवं 8 अक्टूबर को जैसलमेर में पहुंचेगी। यात्रा के दौरान आमजन को कम्यूनिटी पुलिसिंग के उद्देश्यों के बारे में जागरूक किया जायेगा। विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम में सी.एल.जी. सदस्यों, स्थानीय जन प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओ, साहित्यकारों व मीडिया कर्मियों की सक्रिय सहभागिता का प्रयास किया जा रहा है। कबीर यात्रा में 50 से अधिक लोक कलाकार भाग लेेगें तथा लगभग 300 देशी-विदेशी यात्री राजस्थान की वाणी परम्परा को सुनने समझने आ रहे है।
श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि इस आयोजन के माध्यम से जनसामान्य व सी.एल.जी. सदस्यों को समाज में समरसता, सौहार्द और एकता के प्रयास का सन्देष दिया जायेगा। संतों की वाणी तथा सूफी कलाम द्वारा साम्प्रदायिक सौहार्द एवं सद्भाव बनाए रखने के लिए कबीर यात्रा को माध्यम बनाया है। सांप्रदायिक सद्भाव की दृष्टि से संवेदनषील क्षेत्रों में लोक कलाकारों द्वारा सकारात्मक वातावरण तैयार करने का भी प्रयास किया जायेगा। राजस्थान पुलिस वर्षपर्यन्त विभिन्न जिलों में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बना रही है।
———-