– राजस्थान का पहला हॉस्पिटल जिसे एफ.एस.एस.ए.आई ने किया घोषित

जयपुर ( ओम दैया )। संतोकबा दुर्लभजी मेमोरियल हॉस्पिटल को हेल्दी व हाइजीन खाने के विकल्पों और उनकी गुणवत्ता को देखते हुए हाल ही में फूड सेफ्टी एंड स्टैण्डर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से हॉस्पिटल को ईट राइट कैंपस सर्टिफिकेट फाइव स्टार रेटिंग साथ दिया गया है। संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल राजस्थान का पहला ऐसा अस्पताल और देश के कुछ गिने-चुने अस्पतालों में से एक है जिसे ईट राइट कैंपस सर्टिफिकेट मिला है। योगेन्द्र दुर्लभजी, सचिव, दुर्लभजी हॉस्पिटल ने बताया कि फूड सेफ्टी एंड स्टैण्डर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा हाल ही ईट राइट कैंपस शुरु किया था। जिसके तहत सर्टिफिकेशन संस्थानों के हेल्थी व हाइजीन खाने के विकल्पों और उनकी गुणवत्ता के लिए उन्हे ईट राइट कैंपस सर्टिफिकेट दिया गया है। इस दौरान सोनिया सहानी, नेशनल लेवल ट्रेनर और ऑडिटर एफ.एस.एस.ए.आई और अदिती मेहरोत्रा, लीड इंप्लीमेंटेशन पार्टनर एफ.एस.एस.ए.आई ने योगेन्द्र दुर्लभजी को ईट राइट कैंपस सर्टिफिकेट प्रदान किया। योगेन्द्र दुर्लभजी ने बताया कि एफ.एस.एस.ए.आई के नेतृत्व में ईट राइट कैंपस पहला उद्देश्य देश भर के स्कूलों, विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, कार्यस्थलों, अस्पतालों, चाय बागानों आदि जैसे परिसरों में सुरक्षित, स्वस्थ और टिकाऊ भोजन को बढ़ावा देना है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य में सुधार हो सके। योगेन्द्र दुर्लभजी ने बताया कि संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल ने ईट राइट कैंपस के लिए वर्ष 2019 में ही अस्पताल में मौजूद कैंटीन्स में परिवर्तन, ट्रेनिंग्स, व पॉलिसी पर काम करना शुरू किया। सितम्बर 2021 में एफ.एस.एस.ए.आई टीम के निरीक्षण के बाद अस्पताल को फाइव स्टार रेटिंग के साथ ईट राइट कैंपस घोषित किया गया, और अस्पताल को ईट राइट कैंपस सर्टिफिकेट दिया गया। योगेन्द्र दुर्लभजी ने बताया कि अस्पताल ने अपनी कैंटीन्स में खाने की गुणवत्ता व हैल्दी खाने के विकल्पों की संख्या बढ़ाई है और इसके साथ-साथ ही अस्पताल में आने वाले लोगों और मरीजों को स्वस्थ भोजन के लिए जागरूक करने के लिए जगह-जगह जानकारी बोर्ड लगाए गए है, क्योंकि स्वस्थ आहार लोगों के लिए हर तरह से उपयोगी है, ये न केवल आपको शक्ति और ऊर्जा देता है बल्कि शरीर को भी कई तरह की बीमारियों से बचाने में अहम भूमिका निभाता है।