_सोनिया से मिलकर कहा-मुझे गहलोत की जगह मुख्यमंत्री बनाएं!
_राजस्थान में कांग्रेस सरकार रिपीट करनी है तो गहलोत को हटाना जरूरी

जयपुर राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 से पहले सूबे में सियासी हलचल काफी तेज हो गई है। सूत्राें का दावा है कि कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने सोनिया गांधी से मुलाकात में खुलकर अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग की है। सूत्रों का कहना है कि सचिन पायलट ने पिछले दिनों गांधी परिवार के साथ तीन बैठकें की है। बताया जाता है कि इस दौरान पायलट ने कांग्रेस आलाकमान से कहाकि गहलोत को हटाने में देर करने पर राजस्थान में पंजाब जैसी स्थिति हो जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, सचिन पायलट ने सोनिया से खुद को नया सीएम बनाने की मांग भी की है। बता दें कि हाल ही में सचिन पायलट ने नई दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। माना जा रहा है कि सचिन पायलट ने सोनिया गांधी से साफ शब्दों में कह दिया कि यदि राजस्थान में कांग्रेस सरकार रिपीट करनी है तो अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री पद से हटाना ही होगा। एनडीटीवी के मुताबिक पायलट ने खुद को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है। पायलट से पहले सोनिया गांधी ने सीएम अशोक गहलोत को नई दिल्ली में मुलाकात के लिए बुलाया था।

सीएम बदलना होगा तो रातों रात काम हो जाएगा :गहलोत


गौरतलब है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 23 अप्रैल को जयपुर में राजस्व सेवा परिषद के एक कार्यक्रम में बड़ा बयान देकर चौंका दिया था। गहलोत ने दिल्ली में सचिन पायलट के सोनिया गांधी से मिलने के दो दिन बाद बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा कि मेरा इस्तीफा तो 1998 से परमानेंट सोनिया गांधी के पास में है। जब मुख्यमंत्री बदलना होगा तो किसी को कानो-कान खबर तक नहीं लगेगी और रातो-रात काम हो जाएगा। न इस पर कोई चर्चा और न ही कोई चिंतन। इस पर फैसला लेने के लिए सोनिया गांधी स्वतंत्र है।

You missed