कोरोना का डर लौटा, सभी को होम आइसोलेट किया

जयपुर।राजस्थान में कोरोना की चौथी लहर का खतरा फिर बढ़ने लगा है। जयपुर में बुधवार को मिले 21 पॉजिटिव केस में से 4 बच्चे भी शामिल हैं। इनकी उम्र 18 साल से कम है। इसमें से 2 स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे हैं। शुक्र है कि बच्चों में गंभीर लक्षण नहीं हैं। सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं, एसएमएस स्कूल में एक बच्चे के पॉजिटिव मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन ने 8वीं तक के बच्चों की क्लास हाइब्रिड मोड पर चलाने का फैसला किया है।

जयपुर सीएमएचओ से मिली रिपोर्ट के मुताबिक जयपुर में मिले 21 केस में से 4 सबसे ज्यादा मामले साेडाला इलाके के थे। इसके अलावा मानसरोवर और वैशाली नगर में 3-3, जवाहर नगर में 2, विद्याधर नगर, सांगानेर, मालवीय नगर,जगतपुरा, आदर्श नगर और तूंगा एरिया में एक-एक केस मिले है। इन्हीं में से 4 केस बच्चों के हैं। हालांकि इन चारों बच्चों में किसी तरह के कोई गंभीर लक्षण नजर नहीं आए है। एतिहातन सभी को होम आइसोलेट करने के निर्देश दिए हैं। 21 में से 3 ऐसे मामले हैं, जिनका कोई पता ट्रेस नहीं हो पाया है।

आपको बता दें कि देश के कुछ राज्यों में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए केस में बढ़ोतरी हुई है। इसमें दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात समेत अन्य राज्यों में केस की संख्या में धीरे-धीरे इजाफा होने लगा है। पिछले दिनों केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन राज्यों को कोरोना के नए सब वैरिएंट को लेकर अलर्ट भी जारी किया है।

जयपुर में सबसे ज्यादा एक्टिव केस

राजस्थान में कोरोना की स्थिति देखें तो अभी पूरी तरह कंट्रोल में है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से जयपुर में केस में मामूली इजाफा देखने को मिला है। वर्तमान में पूरे प्रदेश में 129 एक्टिव केस हैं, जिसमें से 110 एक्टिव केस केवल जयपुर जिले में हैं। वहीं, 8 जिले ऐसे है, जहां एक से 4 एक्टिव केस हैं। शेष सभी 23 जिलों में अभी एक भी एक्टिव केस नहीं है।

पिछले एक सप्ताह में राज्य में मिले केस

तारीख केस एक्टिव केस
14 अप्रैल 16 96
15 अप्रैल 17 106
16 अप्रैल 8 97
17 अप्रैल 9 103
18 अप्रैल 12 105
19 अप्रैल 23 113
20 अप्रैल 25 129