जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रचण्ड बहुमत के बाद राजस्थान मे मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चर्चा शुरू हो गईं है
वसुंधरा राजे-
_राजस्थान में मुख्यमंत्री की रेस में सबसे ऊपर वसुंधरा राजे का नाम है. राजे दो बार राजस्थान की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. राजघराने के ताल्लुक रखने वाली वसुंधरा राजे को सरकार चलाने का अच्छा अनुभव है. हालांकि पार्टी ने चुनाव में उनको खास तवज्जो नहीं दी थी. लेकिन उनके मुख्यमंत्री बनने से सबसे ज्यादा चांस हैं._
*दीया कुमारी-*
_जयपुर राजघराने से आने वाली दीया कुमारी का नाम भी रेस की रेस में चल रहा है. बीजेपी में दीया कुमार को वसुंधरा राजे का विकल्प के तौर पर देखा जाता है. वो फिलहाल राजसमंद से सांसद हैं और विधानसभा चुनाव में भी मैदान में हैं. इस चुनाव में दीया कुमारी काफी सक्रिय रहीं. पार्टी की तरफ से भी उनको खूब तवज्जो दी गई._
*भूपेंद्र यादव-*
_बीजेपी के दिग्गज नेता भूपेंद्र यादव केंद्र सरकार में वन और पर्यावरण मंत्री हैं. उनको पीएम मोदी और अमित शाह का करीबी माना जाता है. राजस्थान में मुख्यमंत्री की रेस में उनका भी नाम शामिल है. माना जा रहा है कि अगर बीजेपी राजस्थान में ओबीसी को सीएम के तौर पर चुनती है, भूपेंद्र यादव को मौका मिल सकता है._
*ओम बिड़ला-*
_ओम बिड़ला फिलहाल लोकसभा स्पीकर हैं. उनका कार्यकाल मई में पूरा हो रहा है. बिड़ला हाड़ौती से बीजेपी के सबसे कद्दावर चेहरा हैं. उनको पीएम मोदी का करीबी माना जाता है. ऐसे में राजस्थान में उनकी अहम भूमिका हो सकती है._
*गजेंद्र सिंह शेखावत-*
_केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान में मुख्यमंत्री की रेस में शामिल हैं. शेखावत जोधपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं. सूबे में उनकी अच्छी-खासी पकड़ मानी जाती है. हालांकि शेखावत ने खुद चुनाव नहीं लड़ा है. लेकिन माना जा रहा है कि उनको सीएम बनने का मौका मिल सकता है और उसके बाद वो विधानसभा में जा सकते हैं. बीजेपी में शेखावत को वसुंधरा राजे कैंप का विरोधी माना जाता है._
*अश्विनी वैष्णव-*
_अश्विनी वैष्णव रेल मंत्री हैं. वो 1994 बैच के ओडिशा कैडर के आईएएस अधिकारी रहे हैं. बीजेपी ने उनको 2019 में ओडिशा से राज्यसभा सांसद बनाया था. उनका नाम भी सीएम की रेस में शामिल है. अश्विनी वैष्णव का नाम पीएम मोदी के फेवरेट मंत्रियों में शामिल है._
*बाबा बालकनाथ-*
_राजस्थान की सियासत में बाबा बालकनाथ का नाम तेजी से उभरा है. बालकनाथ को राजस्थान का योगी कहा जाता है. बालकनाथ उसी नाथ संप्रदाय से आते हैं, जिससे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आते हैं. फिलहाल वो अलवर से सांसद हैं, लेकिन पार्टी ने उनको तिजारा सीट से विधानसभा चुनाव में उतारा है. काउंटिंग से पहले एग्जिट पोल में उनको 10 फीसदी लोगों ने सीएम के तौर पर अपनी पसंद बताया था._