हाईवे लूट गैंग का पर्दाफाश,लूट के पैसों से करते थे मीट-शराब की पार्टी,
02 आरोपी गिरफ्तार
बारां 22 जून। हाईवे पर चलती मोटरसाइकिलों को ओवरटेक कर उसे गिरा बाईक सवारों के साथ हथियार की नोंक पर मारपीट कर कीमती सामान, नकदी व वाहन लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर अन्ता थाना पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को हिरासत में लिया है। पकड़े गये बदमाश आशिक बैरवा पुत्र अमर लाल (18) एवं रणजीत बैरवा पुत्र अमर लाल (21) थाना क्षेत्र के बोरीना गांव के निवासी है।
बारां एसपी विनीत कुमार बंसल ने बताया कि 02 जून की रात गांव डाबर निवासी जाकिर हुसैन तथा 17 जून की रात मांगरोल दरवाजा निवासी मोहम्मद अखलाक की चलती बाईक को हाईवे पर पीछे से आई एक मोटर साईकिल पर सवार 3 लड़कों ने लात मारकर गिरा दिया और गर्दन पर कुंटिया लगा मारपीट कर नकदी, मोबाइल तथा बाईक छीन कर ले गये। इस रिपोर्ट पर थाना अन्ता पर लूट का प्रकरण दर्ज किया जाकर एएसपी विजय स्वर्णकार के निर्देशन, सीओ अन्ता जिनेन्द्र जैन के सुपरवीजन तथा थानाधिकारी लक्ष्मी चन्द वर्मा के नेतृत्व में थाना स्तर व साईबर सैल की टीम का गठन किया गया।
गठित विशेष टीम ने मुखबीरों एवं तकनीकी सहायता से प्रकरण में लूट के मुल्जिम दो भाइयों आशिक बैरवा व रणजीत बैरवा को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि एनएच 27 के नजदीक बोरीना मे करीब एक माह से रूके हुये थे। रात मे हाईवे पर आकर बाईक जिस पर एक या दो सवारी होती थी, उसे टारगेट बनाते। चलती हुयी मोटरसाईकिल को ओवर टेक कर कुंटिया व चाकू-लकडी से मार कर गिरा देते और मारपीट कर नकदी, मोबाईल, मोटरसाईकिल छीन घर चले जाते थे। बाद में लूट कर लाये रूपयो से शराब व नोनवेज की पार्टी करते थे।
————
नाबालिग से दुष्कर्म के मामले का अभियुक्त गिरफ्तार,
घटना में प्रयक्त वेन व बाईक जब्त
उदयपुर । थाना खैरोदा पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में नामजद अभियुक्त भटेवर निवासी ओमप्रकाश पुत्र हीरा लाल को गिरफ्तार कर घटना में प्रयक्त वैन व बाईक जब्त की है।
उदयपुर एसपी डाॅ. राजीव पचार ने बताया कि 10 जून को पीड़िता के पिता ने थाना खैरोदा में रिपोर्ट दी कि प्रात 11.30 भटेवर निवासी ओम प्रकाश उसकी नाबालिग बेटी को जबरन वैन में बैठा कर अपहरण कर ले गया। इस पर मुकदमा दर्ज कर दौराने अनुसंधान पूर्व में पीडिता को दस्तयाब कर बयान लिये गये। बयान में पीडिता ने मुल्जिम द्वारा पूर्व में भी उसके साथ दुष्कर्म करना बताया।
डाॅ. पचार ने बताया कि अभियुक्त की तलाश हेतु एएसपी ग्रामीण मुकेश सांखला, सीओ वल्लभ नगर बुद्धराज टांक के सुपरविजन तथा थानाधिकारी मोहम्मद फारूख के नेतृत्व में खैरोदा थाना से विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम ने तकनीकी आसूचना व मुखबिरों की सूचना पर मुल्जिम ओम प्रकाश को वल्लभ नगर के धमानिया रोड से गिरफतार कर घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल व एक मारूति वैन जब्त की है। बाद अनुसंधान मुल्जिम को कोर्ट में पेश कर जे.सी. कराया गया।