सीआईडी क्राइम ब्रांच की चितौडगढ में बड़ी कार्रवाई : 180 किलो 500 ग्राम अफीम डोडा-पोस्त सहित दो तस्कर गिरफ्तार
जयपुर,(दिनेश”अधिकारी”)। सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने चितौड़गढ के थाना गंगरार क्षेत्र में बडी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 180 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा-पोस्त बरामद कर दो तस्करोें को गिरफतार किया है। पकड़े गये तस्कर पिपलिया कलां निवासी सुरेश जाट व शिवपुरा थाना गंगरार निवासी सत्यनारायण जाट है।अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, अपराध डॉ रविप्रकाश ने बताया कि सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा लगातार सक्रिय मादक पदार्थ तस्करों की विरूद्ध बडी कार्रवाइयां की जा रही है। शनिवार को आईजी विजय कुमार सिंह के निर्देशन व डीवाईएसपी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल दुष्यंत सिंह व शाहिद अली एवं कांस्टेबल शंकर दयाल शर्मा व रविन्द्र सिंह की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। सीआईडी क्राइम के आईजी विजय कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को चित्तौड़गढ़ जिले में गंगरार थानान्तर्गत मेडीखेडा गांव में शिवपुरा फाटक से चौगावडी जाने वाले रास्ते पर सत्य नारायण जाट के खेत पर मादक पदार्थ होने की मुखबीर से सूचना मिली थी।इस पर सीआईडी टीम ने गंगरार थाना पुलिस का सहयोग लेकर खेत में दबिश दी। जहां 9 कट्टों में 180 किलो 500 ग्राम पाया अवैध अफीम डोडा पोस्त पाया गया। अफीम डोडा पोस्त को जब्त कर मौके से तस्कर सुरेश जाट व सत्य नारायण जाट को गिरफ्तार कर थाना गंगरार पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। जिसका अग्रिम अनुसंधान जारी है। इस संपूर्ण कार्रवाई में कानिस्टेबल रविन्द्र सिंह की विशेष भूमिका रही है।
– बारां में बीच बाजार युवक की हत्या के मामले में तीन अभियुक्त कुछ ही घण्टों में गिरफ्तार, एक साल पहले हुए झगड़े की रंजिश निकालने की हत्या
बारां,।धानमण्डी गेट के सामने शनिवार को युवक की सनसनी खेज हत्या के मामले में घटना स्थल से फरार 03 आरोपियों को पुलिस ने कुछ ही घण्टों में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित गोलू उर्फ हेमन्त राठोर पुत्र मुकेश राठोर, मधुवन रिसोर्ट के पीछे लंका काॅलोनी, मनीष गोतम उर्फ बिट्रटु शर्मा पुत्र अशोक कुमार गौतम, शिवाजी नगर तथा रोहित नागर उर्फ रोहित अमलावदा पुत्र कन्हैया लाल नागर, अमलावदा किशनंगज हाल लंका कॉलोनी बारां का रहने वाला है।बारां एसपी विनीत कुमार बंसल ने बताया कि शनिवार को धानमण्डी गेट के सामने एक युवक पर अचानक गोलु उर्फ हेमन्त राठोर व 8-10 अन्य युवकों ने सरिये से हमला कर कट्टेे से फायर कर दिया। जिससे युवक की मौत हो गई। मृतक युवक के भाई इतिहास अली की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में हत्या एवं आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी विनीत कुमार बंसल समेत जिले के तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा राजकीय अस्पताल में एकत्रित लोगों से बात कर समझाईस कि गई। शहर में कानून व्यवस्था व साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने हेतु एसटीएफ, आरएसी की कम्पनियां तथा रेंज के अन्य जिलों से पुलिस बल बुला तैनात किया गया। एसपी बंसल ने बताया घटना की गंभीरता को देखते हुऐ एएसपी विजय स्वर्णकार के निर्देशन व सीओ मनोज गुप्ता के सुपरवीजन मे थानाधिकारी कोतवाली मांगे लाल, प्रभारी डीएसटी उमेश मेनारिया के नेतृत्व में थाना स्तर व प्रभारी साईबर सैल सत्येन्द्र सिंह एवं कई अन्य टीमों का गठन किय।गठित पुलिस टीमों ने घटना के सम्बन्ध में स्थानीय मुखबीरों से प्राप्त सूचनाओं, सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी विश्लेषण की सहायता से घटना के कुछ घण्टों में गोलू उर्फ हेमन्त राठोर, मनीष गौतम उर्फ बिट्टु शर्मा एवं रोहित नागर उर्फ रोहित अमलावदा को गिरफतार कर लिया।घटना के सम्बंध में प्रारम्भिक तौर पर सामने आया है कि करीब एक वर्ष पूर्व मृतक एंव आरोपियों के मध्य अटरू रोड बारां पर झगडा हो गया था तभी से मृतक एवं मुल्जिमों में आपसी रंजिश चल रही थी। इसी रंजिश की वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया। जिसके सम्बंध में पूर्व में इनके आपस में मुकदमें दर्ज है। गिरफ्तार मुल्जिमों से घटना के सम्बंध में गहन अनुसंधान किया जा रहा है।पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता है कि शहर में कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य बनी रहे। इसके लिये मजबूत व पुख्ता पुलिस व्यवस्था की गई है। आमजन से अपील है कि शहर की शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करे। धारा 144 की पालना करे एवं अपवाहों से बचे तथा छोटी से छोटी बात की सूचना पुलिस को देवें