– नागौर: अपहरण के मामले में पुलिस ने आरोपी को दबोचा..

जिले की एसपी प्रीति चंद्रा के निर्देश पर नागौर और बीकानेर की पुलिस टीमों ने सघन नाकाबंदी की। गुरुवार को सीओ नेमसिंह चौहान और सीआई ईश्वर प्रसाद की टीम को सफलता मिली।
जोरावरपुरा क्षेत्र से एक युवक के अपहरण मामले में पुलिस की सक्रियता से बदमाश अपहरण युवक को सडक़ पर छोड़ फरार हो गए। पुलिस ने वारदात में शामिल नागौर के अलाय गांव निवासी संजय कुमार और साधुना गांव निवासी देवाराम जाट को गिरफ्तार किया है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

– सांडवा पुलिस की बड़ी सफलता,भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त एक नामजद सहित अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज..

सांडवा।पुलिस थाना सांडवा क्षेत्र के गांव गुदुसर में सांडवा पुलिस ने अवैध शराब जब्त कर मामला दर्ज किया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हेडकांस्टेबल महिपाल को मुखबिर से सूचना मिलने पर मय जाब्ते गुंदूसर पहुंचे गुंदूसर ठाकुर जी मन्दिर के पास भीड़ थी वहां पर पुलिस ने पहुचकर देखा तो वहाँ एक दीवार पर शराब की पेटियां पड़ी थी वहाँ मौजूद अमरसिंह राजपूत ने बताया कि ये शराब मेरे पिताजी के नाम पूर्णसिंह के मकान की बैठक में थे उक्त मकान का उपयोग मेरे चाचा भागीरथसिंह व उनका पुत्र मनोहरसिंह करते है ये अवैध शराब व शराब ठेकेदारी का काम करते है पुलिस कार्यवाही की भनक लगने पर फरार हो गए पुलिस ने मौके से ढोला मारू के देशी शराब के 528 प्लास्टिक के पव्वे ,देशी सादा मदिरा के 48 पव्वे पलास्टिक के जब्त कर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कि।_
दूसरी ओर सांडवा थानाधिकारी सुरेंद्र बारूपाल मय जाब्ते गुंदूसर पहुँचकर गुंदूसर से रॉयल प्लास्टिक विस्की के 6 कार्टून जिसमें 288 पव्वे कांच के ,2 लॉयन कार्टून देशी सादा मदिरा के जिसमे 96 पव्वे प्लास्टिक के,1कार्टून देशी सादा मदिरा के जिसमे 48 पव्वे प्लास्टिक के, 12 बोतल ट्यूबोर बीयर स्ट्रोंग के जब्त कर हुलासचन्द पुत्र छगनसिंह नायक निवासी गुंदूसर के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरू की।

नोखा: महिला ने लगाया मारपीट और स्त्री लज्जा भंग करने का आरोप..
बीकानेर।नोखा में महिला से मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने नोखा पुलिस थाने में महेन्द्र, अनिल, बबलू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थिया ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि वह अपनी बेटी के घर जा रही थी।

इसी दौरान रात को करीब 9 बजे के आसपास आरोपियों ने उसके ललाट पर सरिये से वार कर दिया। प्रार्थिया ने जब शोर किया तो उसकी बेटी और दोहिता छुड़ाने के लिए आ गए। आरोपियों ने उसके दोहिते के साथ भी मारपीट की और प्रार्थिया के कपड़े अस्त-व्यस्त कर दिए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।