बीकानेर।राजस्थान गो सेवा परिषद की ओर से गोपालकों को गोबर, गोमूत्र का मूल्य दिलाने, गोबर से खाद और गोमूत्र के कीटनाशक बनाने और रासायनिक खेती का विकल्प तैयार करने के उद्देश्य से संकल्प पत्र भरवाने का अभियान रविवार को शुरू हुआ। अभियान के प्रदेश संयोजक राजकुमार किराडू ने बताया कि शहर के विभिन्न स्थानों पर लगभग दो हजार लोगों ने संकल्प पत्र भरे। यह संकल्प पत्र जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे जाएंगे।

परिषद की ओर से बड़ा बाजार केंद्र से विजय प्रकाश भादानी, प्रदीप भादानी, शिव प्रकाश भादानी, नितिन, मोहित, राज रतन, आकाश और मुकेश ने भागीदारी निभाई। वहीं एमएम ग्राउंड क्षेत्र से देवानंद चावरिया, शिव सुथार, अनिल चावरिया, श्रीरामसर से गौरी शंकर, पन्नालाल सोलंकी, जस्सूसर गेट से शिव शंकर बिस्सा तथा लक्ष्मीकांत, कोटगेट से नवीन बिश्नोई अजय पाल , लखोटिया चौक से ऋषि व्यास, रवि कलवानी और गौरव व्यास नत्थूसर गेट से रामचंद्र ओझा किशोर व्यास गोपेश्वर बस्ती से अशोक भादानी, मोहन दइया, मुरलीधर कॉलोनी से किशन किराडू, राजू पारीक तथा योगेश किराडू तथा बंगला नगर से मुनीराम कुकणा बजरंग तर्ड ने संकल्प पत्र भरवाए!15.3 2021 सोमवार को मुख्यमंत्री जी के नाम संकल्प पत्र सहित ज्ञापन जिला कलक्टर को संगठन द्वारा सौंपा जायेगा।