बीकानेर ग्राम विकास अधिकारी संघ के आज हुए चुनाव में आचार्य बने जिला मीडिया प्रभारी एव आपको बता दे की इससे पहले आचार्य राजस्थान ग्रामविकास अधिकारी यूँनीयन के जिला समन्वयक थे अब उनके कार्य को देखते हुए प्रदेश पदाधिकारियों ने आज दिनांक 23/6/19 को बीकानेर के होटल मरुधर में कार्यकारिणी का विस्तार किया गया और विस्तार के में यूँनीयन के जिला अध्यक्ष मनोज सुथार को स्वरस्मती से चुना गया साथ ही आचार्य को जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया आचार्य को जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त करने की जिम्मेदारी इसलिए सौंपी गई आचार्य पँचायती राज एक्ट की जानकारी रखते है एव पँचयती राज योजनाओं में बतौर प्रभारी भी रह चुके है जलग्रहण योजना में आचार्य ने पूरे राजस्थान की पंचायतों का भृमण किसानों को लेजाकर करवाया है

राजस्थान की लगभग ग्राम पंचायत के बारे में जानकारी रखते है साथ ही पँचयती राज दिवस के उपलक्षय में हर बार अपनी लेखनी के जरिये समाचार पत्रों के माध्यम से इस दिवस पर राजस्थान पँचयती राज के कार्मिकों का सम्मान दिवस भी मनाया जाए तो पंचायती राज में कार्य की जो गति धीरे चलती है । उसको तेज करने हेतु पँचायती राज दिवस पर जिस ग्राम पंचायत पँचायत समिति जिला परिषद में जो कार्मिक तेज गति से अपना कार्य करके ग्राम पंचायत का कार्य अपडेट रखे उसे इस दिवस पर प्रदेश स्तर पर सम्मानित किया जाए अगर ऐसा पँचायती राज लागू करे तो सम्मान के इस दौड़ में पंचायतों के कार्यो में प्रगति लाई जा सकती है

उस मौके पर सभी पदाधिकारियों ने ग्राम विकास अधिकारी आचार्य की सभी ने सरहना की और साथ ही आचार्य पंचायती राज पर विशेष रूप से शोध करते है फिर समाचार पत्रों के माध्यम से लिखते भी है इस मौके पी ओ संघ एव ग्राम विकास संघ पूर्व जिलाध्यक्ष लालचंद सारण एव वीरेंद्र व्यास मौजूद रहे और समस्त ग्राम विकास अद्धिकारियो ने आचार्य को दी बधाई और साफा पहनाकर शपथ दिलाई गई की वो यूँनीयन के प्रति अपना कार्य पूर्ण रूप से निर्वाह करेग्गे साथ ही साथ जिला मीडिया प्रभारी और जिला महामंत्री दोनों जिला पंचायत समिति से जगदीश दान बिटटू और आचार्य दोनों पँचायत समिति बीकानेर जिले में कार्यरत है

gyan vidhi PG college

अब इनको जिला कैडर संघठन में मिला है आचार्य पूरे जिले में संगठन को मीडिया के जरिये मजबूत रखेगे इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी नथु खा लूणकरनसर,नोखा से रामकुमार मीणा कोलायत पँचायत समिति एव श्री डूंगरगढ़ एव पांचू पँचायत समिति से सभी ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे और सब ने कार्यकारिणी में बने पदाधिकारी पर सहमति जताई और आचार्य एव बिठू जिला कैडर के दो पदाधिकारी चुनै गए ज्ञात रहे आचार्य एक अच्छे लेखक एव साहित्यकार भी है।