अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर राजस्थान पुलिस अकादमी परिसर में लगाए 100 से ज्यादा पौधे लगाए

जयपुर,(दिनेश शर्मा “अधिकारी”)। इस साल 2021 में थीम पर आयोजित किए जा रहे “अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस ” के अवसर पर राजस्थान पुलिस अकादमी में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक राजीव शर्मा, उपमहानिरीक्षक कैलाश चन्द्र, उप निदेशक एवं प्राचार्य मनीष अग्रवाल, सहायक निदेशक करण शर्मा, सौरभ कोठारी सुमन चौधरी एवं अन्य अधिकारियों ने वृक्षारोपण किया।

इस अवसर पर अकादमी परिसर में विभिन्न स्थानों पर 100 से ज्यादा पौधे लगाए गए। उल्लेखनीय है कि राजस्थान पुलिस अकादमी में नियमित तौर पर वृक्षारोपण किया जाकर पर्यावरण संरक्षण की मुहिम में अपना योगदान दिया जाता रहा है तथा पूरे परिसर को “Green Campus” के रुप में विकसित किया जा रहा है।

-भीनमाल पुलिस ने होटल में रूम बुक कर जुंआ खेलते 12 गिरफ्तार, 1.70 लाख रूपये बरामद,5 वाहन जब्त किए

जालोर,। जिले की थाना भीनमाल पुलिस ने शुक्रवार शाम ताश के पत्तों पर दांव लगा रहे 12 जुंआरियों को गिरफ्तार कर दांव पर लगी 1.70 लाख रुपये की रकम बरामद कर 05 वाहन भी जब्त किये है। आरोपित कस्बे के एक होटल में दो कमरे बुक करा कर जुआं खेल रहे थे। पुलिस ने महामारी, आपदा प्रबंधन व जुआं अधिनियम के तहत इन 12 जुआंरियों व होटल मालिक प्रकाश बोला के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। जालोर एसपी श्याम सिंह ने बताया कि सीओ भीनमाल शंकर लाल के सुपरविजन व थानाधिकारी दुली चंद के नेतृत्व में थाना भीनमाल के एसआई किरण कुमार मय टीम ने शुक्रवार की शाम को कस्बा भीनमाल में रामसीन रोड, 72 जिनालय के पास स्थित होटल कृष्णा महल के दो अलग अलग कमरों में दबिश दी। जहां ताश के पत्तों पर रूपये दांव पर लगा कर जुआ खेलते भीनमाल निवासी रवि कुमार गुप्ता, महेन्द्र कुमार, सुरेश कुमार, नथमल सोनी एव गोविन्द कुमार, करड़ा निवासी फुला राम प्रजापत, नरेन्द्र सिह, बालम सिह, सन्नी गुप्ता व गोपाल सिह, बासडाधनजी निवासी अशोक पुरोहित एवं थाना जसवंतपुरा निवासी दिनेश कुमार प्रजापत को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 1,70,800 रूपये जुआ राशि, जुआ साम्रगी व पांच वाहन जब्त किये ।

– 80 किलो डोडा-पोस्त, 10 ग्राम स्मैक सहित दो गिरफ्तार, 1 पिस्टल मय पांच जिंदा कारतूस, चोरी की क्रेटा कार व एक बाईक जब्त

जालोर। पुलिस थाना झाब पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध दो बड़ी कार्रवाई कर 10 ग्राम स्मैक व 80 किलो डोडा पोस्ट बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में एक पिस्टल मय 5 कारतूस, एक चोरी की क्रेटा कार व एक बाइक भी जब्त की गई है। गिरफ्तार बाईक चालक सुरता राम पुत्र मँगला राम मेघवाल गांव गावडी थाना बागोडा ओर कार चालक तस्कर धोला राम उर्फ धीरेन्द्र कुमार पुत्र करना राम विश्नोई गांव पुनासा थाना भीनमाल के रहने वाले है। जालोर एसपी श्याम सिंह ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत एएसपी साँचौर दशरथ सिंह एवं सीओ साँचौर विरेन्द्र सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी झाब अनु चौधरी मय जाब्ता द्वारा शुक्रवार को सरहद जैलातरा मे नाकाबन्दी के दौरान बाइक सवार सुरता राम को 10 ग्राम अवैध स्मैक ले जाते गिरफ़्तार किया। इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर थानाधिकारी अनु चौधरी मय टीम ने खिरोड़ी निवासी भजन लाल विश्नोई के घर दबिश दी तो वह मौके से फरार हो गया। जहां एक अन्य तस्कर धोला राम विश्नोई मिला जो चोरी की क्रेटा कार से डोडा पोस्त लेने आया था। कार की तलाशी में एक पिस्टल मय 5 जिन्दा कारतुस व 20 किलो डोडा पोस्त व भजन लाल के मकान की तलाशी में पुलिस को तीन प्लास्टिक के कट्टे मे कुल 60 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद मिला।