

जयपुर, (ओम एक्सप्रेस ) ।राज्य सरकार ने रविवार देर रात 7 आईएएस, 4 आईपीएस और 7 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. कार्मिक विभाग ने इसके आदेश जारी किए. आदेशों में आईएएस अधिकारी सुधांश पंत को महानिदेशक और हरीश चंद्र माथुर को राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान की जिम्मेदारी दी है. वहीं, आईपीएस योगेश दाधीच अब जयपुर एसओजी पुलिस अधीक्षक होंगे।
_ आईएएस अधिकारियों की सूची- आईएएस तबादला सूची में सुधांश पंत के अलावा मंजू राजपाल को ग्रामीण विकास विभाग और स्टेट मिशन निदेशक आजीविका परियोजनाएं व स्वयं सहायता समूह में शासन सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. कृष्ण कांत पाठक को वित्त (राजस्व) विभाग में शासन सचिव लगाया गया है. इसी तरह डॉ. जोगाराम को स्वायत्त शासन विभाग में शासन सचिव और राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना में परियोजना निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है. कुमार पाल गौतम को आबकारी आयुक्त और करण सिंह को उच्च शिक्षा विभाग में विशिष्ट शासन सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं नम्रता वर्षनी को वित्त (कर) विभाग में संयुक्त शासन सचिव लगाया गया है. इसके अलावा राज्य विद्युत प्रसारण निगम में प्रबंध निदेशक टी रविकांत को राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल अध्यक्ष पद का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।
_आईपीएस अधिकारियों का तबादला
_वहीं, भारतीय पुलिस सेवा अधिकारियों की तबादला सूची में परम ज्योति को उपमहानिरीक्षक पुलिस इंटेलिजेंस, योगेश दाधीच को पुलिस अधीक्षक एसओजी जयपुर, देवेंद्र कुमार विश्नोई को पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बीकानेर और आलोक श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा की जिम्मेदारी दी गई है।