अजमेर/ ओम एक्सप्रेस
राजस्थान में आज 12 लाख छात्रों का इंतज़ार ख़त्म होगा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं का रिज़ल्ट शुक्रवार शाम 4 बजे घोषित किया जाएगा।
इस साल राजस्थान में चौदह लाख छात्र दसवींके परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किए थे
माध्यमिक व्यावसायिक शिक्षा में 48893 प्रवेशिका में 8355 और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के लिए भी 3823 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हैं।
बोर्ड के सचिव अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि परिणाम बोर्ड अध्यक्ष डॉक्टर DP जारैली अजमेर मेंजारी करेंगे।
– छात्र रिज़ल्ट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देख सकेंगें।बारहवीं कक्षा केपरिणाम की तरह ही दसवी का रिक्शा परीक्षा के परिणाम भी उसी फ़ॉर्मूले की तलाश जारी किए जारहे हैं इनमें विद्यार्थियों के निचली कक्षा है यानी आठवीं और नौवीं क्लास की परीक्षाओं के नंबर कामआएंगे बोर्ड के इतिहास में पहला मैच मौक़ा होगा जब बिना परीक्षा कराए दसवी का परिणाम जारी किया जा रहा है।दसवीं की परीक्षा में भी छात्रों के रैंकिंग नहीं जारी किए जाएंगे।
स्कूल समिति ने ही छात्रों के ओवरऑल परफॉर्मेंस पर रिज़ल्ट तैयार किया है।जानकारों का मानना है कि बारहवी के मुक़ाबले दसवीं के परीक्षा परिणामों के प्रतिशत में गिरावट आएगी इसकी वजह है कि निचलीकक्षाओं में छात्र बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं।