जयपुर। प्रदेशभर में बुधवार को कुल 40 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 383 हो गई है। अधिकृत सूत्रों के अनुसार पिछले 24 घण्टों में बांसवाड़ा में एक, बीकानेर में छह, जयपुर में 23, झुंझुनूं में एक, जोधपुर में एक, करौली में एक, कोटा में पांच और झालावाड़ में दो मामले और सामने आए हैं। प्रदेशभर के आंकड़ों की बात करे, तो बुधवार रात नौ बजे तक अजमेर में पांच, अलवर में पांच, बांसवाड़ा में दस, भरतपुर में आठ, भीलवाड़ा में 27, बीकानेर में 20, चूरू में 11, दौसा में छह, धौलपुर में एक, डूंगरपुर में पांच, जयपुर में 129, जैसलमेर में 14, झुंझुझुं में 24, जोधपुर में 31, करौली में दो, पाली में दो, सीकर में एक, टोंक में 20, उदयपुर में चार, प्रतापगढ़ में दो, नागौर में एक, कोटा में 15 और झालावाड़ में दो मामले सामने आ चुके हैं।

जयपुर में शाम को 11 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से दो खो-नागोरियान तथा नौ मामले तब्लीगी जमातियों के है, जो भागलकोट कर्नाटक से आए हैं।