जैसलमेर -राजस्थान में गरीबों और दलितों पर अत्याचारों में हुई बढ़ोतरी , कॉग्रेस द्वारा सीएए कानून के बारे में भड़काना भारत की शान व लोकतांत्रि संवैधानिक व्यवस्था के खिलाफ – जसवंत सिंह बिश्नोई प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष। रामदेवरा प्रवास पर आए हुए पूर्व सांसद एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जसवंत सिंह बिश्नोई ने कहा कि राजस्थान प्रदेश में गरीबों एवं दलितों पर अत्याचार के साथ हीअपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है । राजस्थान में कांग्रेस सरकार आने के बाद दलित व गरीब वर्ग बहुत दुःखी व पीड़ित है , राजस्थान में गहलोत सरकार प्रदेश में कानून और व्यवस्था बनाए रखने में असफल साबित हो चुकी है ।
पूर्व सांसद जसवंत सिंह बिश्नोई ने बताया प्रदेश कांग्रेस पार्टी एवं प्रदेश की अशोक गेहलोत कांग्रेसी सरकार द्वारा लोकतांत्रिक संवैधानिक व्यवस्था के तहत नागरिकता संशोधन कानून लोकसभा , राज्यसभा एवं राष्ट्रपति द्वारा पारित किए जाने के बावजूद विरोध करके भारत की शान को एवं लोकतांत्रिक संविधान की व्यवस्था को कमजोर करने का प्रयास किया गया है , विश्नोई ने बताया गरीब, दलित व पीड़ित परिवार जो पाकिस्तान , बांग्लादेश एवं अफगानिस्तान से भारत में आए ऐसे हिंदू,जैन , सिख और ईसाई परिवार भारत में वर्षों वर्षों से शरणार्थी के रूप में रह रहे हैं ओर भारत में शरणार्थी के रूप में वर्षों से रहते हुए गुलामी की जिंदगी जी रहे हैं, उन्हें भारत की नागरिकता एवं अन्य अधिकार देने के लिए सी ए ए कानून बनाया गया है, उससे विशेष रूप से दलितों को ही फायदा हो रहा है,विश्नोई ने बताया कि सीएरा कानून से भारत में रहने वाले किसी भी नागरिक के अधिकारों को छीना नहीं जाएगा, यह स्पष्ट होने के बावजूद तुष्टीकरण करने व देश में अराजकता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है जो कि निंदनीय है । जसवन सिह बिश्नोई ने बताया हिंदुस्तान का नागरिक अब सब समझ गया है और भारत में ही नहीं पूरे संसार में मोदी सरकार की प्रशंसा हो रही है ।जसवंत सिंह विश्नोई की रामदेवरा प्रवास यात्रा में साथ आए भाजपा जिलाध्यक्ष ऐडवोकेट जुगलकिशोर व्यास ने बताया भीम सेना के चंद्रशेखर रावण के बंद के आह्वान पर जैसलमेर एवं पोकरण के नागरिकों ने समर्थन नहीं किया, परिणाम स्वरूप बाजार बंद नहीं हुए ओर जिले के नागरिकों को उकसाने के प्रयास असफल साबित हो चुके हैं ।
जिलाध्यक्ष ऐडवोकेट व्यास ने बताया जैसलमेर जिला शांति प्रिय जिला है एवं देशी-विदेशी पर्यटकों का राजस्थान का सबसे बड़ा र्केंद्र है, इस हालात में कांग्रेस पार्टी को जिम्मेदारी के साथ जैसलमेर की जनता के विकास के लिए कार्य करना चाहिए, न कि भड़काने एवं अराजकता फैलाने के कोई कार्य । विश्नोई के प्रवास के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष एडवोकेट जुगल किशोर व्यास एवं पूर्व विधायक शैतान सिंह राठौड़ भी थे।