जयपुर ।प्रदेश में रविवार को कोरोना ( Corona ) के 152 नए पॉजिटिव ( New Positives ) सामने आए जबकि एक व्यक्ति की चित्तौड़गढ़ में कोरोना से मौत हो गई। रविवार को जयपुर, जोधपुर व राजसमंद में कोरोना के ज्यादा मामले सामने आए। रविवार को आए कुल कोरोना पॉजिटिव में से 83 प्रवासी है। इसी के साथ प्रदेश में अब तक 1551 प्रवासियों को कोरोना पॉजिटिव आ चुका है।

पिछले तीन दिन से जयपुर में कोरोना के काफी नए मामले सामने आ रहे हैं। आज जयपुर के साथ—साथ राजसमंद और जोधपुर में भी नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। प्रदेश में अब तक जयपुर के बाद जोधपुर में कोरोना के ज्यादा मामले सामने आए हैं। तीसरे नंबर पर उदयपुर जिला है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज अजमेर में 19, बाड़मेर में 6, भीलवाड़ा में 1, बीकानेर में 3, दौसा में 1, धौलपुर में 3, डूंगरपुर में 4, जयपुर में 24, जैसलमेर में 1, झुंझुनूं में 1, जोधपुर में 27, कोटा में 1, नागौर में 5, पाली में 7, राजसमंद में 24, सीकर में 3, सिरोही में 3 व उदयपुर में 18 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए।