– वारदात के बाद अपराधियों का बचकर भागना हुआ मुश्किल


जयपुर,। राजस्थान में अपराधियों पर शिंकजा कसने के लिये पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा की सख्ती का असर अब दिखने लगा है। पुलिस की सख्ती से राजस्थान में वारदात के बाद फरार हो जाना अपराधियों के लिये अब मुश्किल हो गया है। इसके चलते शनिवार की सुबह हनुमानगढ़ में फिरौती वसूली के लिये मंडी कारोबारी के प्रतिष्ठान पर सरेआम फायरिंग कर फरार हुए तीनों कुख्यातों को पुलिस ने चौबीस घंटे के अंतराल में ही दबोच लिया। इनमें दो अपराधी बीकानेर जिले में और एक अपराधी जयपुर में पकड़ा है। पुलिस तीनों से कड़ी पूछताछ कर इनकी गैंग का नेटवर्क पता लगाने में जुटी है। जानकारी में रहे कि डीजीपी उमेश मिश्रा के राजस्थान की कमान संभालने के बाद यह दूसरा मौका है जब अपराधियों को संगीन वारदात के चौबीस घंटे में ही धर दबोचा है। इससे पहले बीते सोमवार की सुबह सीकर में हुई गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड के गुनाहगारों को भी पुलिस ने महज चौबीस घंटों के अंतराल ही दबोच लिया था। मजे कि बात तो यह है गुनाहगारों के खिलाफ पूरी तरह एक्शन मोड़ पर आई राजस्थान पुलिस ना सिर्फ गुनाहगारों को पकड़ रही है बल्कि उनके अपराधिक नेटवर्क में सैंध मार रही है। इतना ही नहीं राजस्थान में वारदात के बाद सालों से फरार हुए कई कुख्यात अपराधियों को भी पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
गौरतलब रहे कि बीते माह राजस्थान पुलिस की कमान संभालने के साथ ही डीजीपी उमेश मिश्रा ने राजस्थान को अपराध मुक्त कराने का आह्वान कर पुलिस अधिकारियों को सख्त लहजे में चेता दिया था कि अपराधी किसी भी सूरत में बचकर भागने नहीं चाहिए है। इसके लिये उन्होंने प्रदेशभर में पुलिस नाकाबंदी की नयी प्रणाली लागू की है, इससे वारदात को अंजाम देकर भागना अपराधियों के लिये मुश्किल हो गया है।
-शराब तस्करों ने बदल लिया रूट
राजस्थान में पुलिस की सख्ती के बाद अब हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के शराब तस्करों ने अब राजस्थान से अपना रूट ही बदल लिया है। जानकारी में रहे कि पहले गुजरात में राजस्थान के रूट से शराब की सबसे ज्यादा तस्करी होती थी। इस पर अंकुश लगाने के लिये डीजीपी उमेश मिश्रा की ओर से लागू की ए श्रैणी की नाकाबंदी के बाद शराब तस्कर अब राजस्थान की ओर रूख से घबराने लगे है।
