– “ कोरोना की वजह से नुक़सान में चल रहे आबकारी विभाग के खजाने में एक ही रात मे जबरदस्त इजाफा “
नई दिल्ली,(दिनेश शर्मा “अधिकारी”)। कोरोना विस्फोट के बीच राजस्थान में नए साल के मौके पर खूब जाम छलके। आबकारी विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 31 दिसंबर को राजस्थान में लोगों ने 77.82 करोड़ की शराब गटक ली. दिल्ली, एनसीआर और यूपी में नए साल के जश्न पर पाबंदी की वजह से लाखों की संख्या में पर्यटक राजस्थान पहुंचे है. 31 दिसंबर को जारी आबकारी विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 12.69 करोड़ की बीयर, 65.13 करोड़ की आईएमएफएल की बिक्री हुई है. कोरोना की वजह से नुक़सान में चल रहे आबकारी विभाग के खजाने में जबरदस्त इजाफा हुआ है.
बुलानी पड़ी पुलिस नए साल के जश्न के लिए पहुंचे पर्यटकों में शामिल दिल्ली की एक लड़की ने भरतपुर में ऐसा धमाल मचाया कि पुलिस बुलानी पड़ गई. दरअसल, लड़की ने शराब पीकर सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया. साथियों और आसपास को लोगों के समझाने के बावजदू जब मामला शांत नहीं हुआ तो पुलिस को बुलाना पड़ गया. बता दें कि कोरोना को लेकर कई राज्यों ने नए साल के जश्न पर पाबंदियां लगाई हैं. कई राज्यों में रात में नाइट कर्फ्यू भी जारी है. इसके उलट राजस्थान में नए साल के जश्न के लिए सरकार की ओर से पाबंदियां तो लगाई गई थी लेकिन सख्ती बरतने पर मनाही थी. सरकार का मानना था कि कोरोना की वजह से पहले से ही लोगों को व्यापार में नुकसान उठाना पड़ा है, ऐसे में नए साल के जश्न पर पाबंदी से उन्हें और अधिक नुकसान उठाना पड़ सकता है. सरकार ने राजस्व में भी बढ़ोतरी और टूरिज़्म को बढ़ाने के लिए नए साल के जश्न पर पाबंदी नहीं लगाई थी.