“राजस्थान प्रदेश में कोविड-19 का लगातार कम हो रहा ग्राफ सोमवार को अचानक कुछ बढ़ा और नए संक्रमित रविवार के 10290 की तुलना में 11597 पहुंच गए।”

-जयपुर। प्रदेश में कोविड-9 का लगातार कम हो रहा ग्राफ सोमवार को अचानक कुछ बढ़ा और नए संक्रमित रविवार के 10290 की तुलना में 11597 पहुंच गए। वहीं एक्टिव केस भी लगातार कम हो रहे हैं। हालांकि मौतों पर कोई राहत नहीं है। सोमवार को जारी आंकड़ों में राज्य में 157 मरीजों की मौत दर्ज की गई है। वहीं 11597 नए कोरोना पॉजिटिव दर्ज किए गए हैं। राहत की बात यह है कि अरसे बाद राज्य के चार जिले ऐसे रहे, जहां से 100 से कम नए मरीज मिले हैं। प्रदेश में रिकवरी रेट बढ़ने और संक्रमण दर घटने से एक्टिव केस में बड़ी कमी आई है। शनिवार तक जो एक्टिव केस दो लाख पार यानी 208688 थे, सोमवार को वही घटकर 176363 रह गए। सोमवार को रिकवर हुए मरीजों की संख्या 29459 रही। वहीं 25 जिलों में कोरोना से मौतें हुई है। सर्वाधिक 39 मौतें राजधानी जयपुर में हुई हैं। जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर जिले भी इन मौतों में आगे रहे।_

– राजस्थान मे यह रहा कोरोना का गणित

जयपुर में 2023, अलवर में 1104, जोधपुर 954, कोटा 525, उदयपुर 510, श्रीगंगानगर 450, बीकानेर 410, भरतपुर 409, दौसा 406, झुंझुनूं 402, चूरू 401, सीकर 381, जैसलमेर 367, अजमेर 310, हनुमानगढ़ 304, चित्तौड़गढ़ 289, बाड़मेर 219, झालावाड़ 211, पाली 204, भीलवाड़ा 203, बारां 201, डूंगरपुर 171, राजसमंद 154, सिरोही 142, नागौर 138, धौलपुर 116, करौली 116, सवाईमाधोपुर 101, बांसवाड़ा 100, प्रतापगढ़ 91, बूंदी 89, टोंक 80, जालौर से 16 नए मरीज मिले हैं।_

– राजस्थान के 25 जिलों में मौतें

जयपुर में 39, जोधपुर में 12, बीकानेर में 12, उदयपुर में 11, अलवर 10, झालावाड़ 10, झुंझुनूं 8, भरतपुर 6, कोटा 6, पाली 5, अजमेर 5, राजसमंद 5, सीकर 4, भीलवाड़ा 4, बाड़मेर 2, बूंदी 2, चित्तौड़गढ़ 2, चूरू 2, श्रीगंगानगर 2, हनुमानगढ़ 2, करौली 2, नागौर 2, सवाईमाधोपुर 2, जैसलमेर और टोंक में एक-एक मरीज की मौत दर्ज की गई है।_