

जयपुर।राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों मैं नए जिले बनाने की की मांग, बड़े जोर शोर से उठने लगी है इनमें ब्यावर, बालोतरा, नीमकाथाना के लिए सबसे ज्यादा मांग है इसके अलावा सीकर को संभाग बनाने की भी मांग उठी है । अब राजस्थान में.पिछले 14 साल से कोई नया जिला नहीं बना है , 2008 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रतापगढ़ को जिला बनाया था, परमेश चंद कमेटी के सामने भी जिले बनाने के करीब 50 प्रस्ताव आए , अब सरकार के स्तर पर गंभीरता से विचार हो रहा है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी नए जिले बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराना चाह रहे हैं।
