22 मार्च ( ओम एक्सप्रेस न्यूज़)

– सरकार ने विशेष हालातों में लॉकडाउन लगाया जाता है।
जयपुर: कोरोना वायरस के मद्देनजर राजस्थान सरकार ने रविवार से 31 मार्च तक टोटल लॉकडाउन का ऐलान किया है. हालांकि, इस दौरान रोजमर्रा की जरूरत वाली सामानों जैसे सब्जी और दूध की दुकानों के साथ-साथ मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे. इनके अलावा कोई दुकान नहीं खुलेगी. इससे पहले कुछ राज्यों ने कुछ शहरों में लॉकडाउन किया है लेकिन राजस्थान इसे पूरे सूबे में लागू करने वाला पहला राज्य बन गया है।

लॉकडाउन का मतलब होता तालाबंदी। यानी किसी व्यक्ति या जगह को बंद कर दिया जाता है। विशेष हालातों में लॉकडाउन लगाया जाता है. इसमे लोगों को घरों से निकलने की अनुमति नहीं होती है। यह कुछ-कुछ कर्फ्यू जैसे ही होता है. बस फर्क यह है कि लॉकडाउन किसी आपदा या महामारी के वक्त लागू किया जाता है. एक तरह का सुरक्षात्मक उपाय है. कर्फ्यू की तरह ही लॉकडाउन में भी लोगों को घर से निकलने की अनुमति नहीं होती है. बहुत जरूरी काम जैसे दवा, खाने-पीने का सामान के लिए ही घर से बाहर जा सकते हैं।

जनता को क्या करना चाहिए

– घर के अंदर ही रहें. सरकार की ओर से जारी आदेशों का पालन करें।
– जरूरत के हिसाब से खरीदारी करें. Panic buying यानी डर के चलते ज्यादा खरीदारी न करें.
– अफवाहों पर भरोसा न करें. सरकारी आदेशों या खबरों के नाम पर आने वाले वॉट्सऐप मैसेज को आंख मूंदकर सच न मान लें।
– इस तरह की चीजों विश्वस्त न्यूज चैनलों या साइटों के जरिए कंफर्म करें. जहां भी किसी मैसेज पर संदेह हो, उसे वहीं रोक दें।
– भीड़ का हिस्सा बनने से बचें.
– साधारण सर्दी जुकाम होने पर अस्पताल जाने से बचें. कोशिश करें कि डॉक्टर से फोन पर ही सलाह-मशविरा लें
– हाइजीन का ध्यान रखें।
– आटा, दाल, चावल, दूध, सब्जियां एक बार में ले आएं, ताकि बार-बार बाहर न जाना पड़े।
– यह सामान जरूरत के अनुसार ही रखें. बेमतलब स्टॉक न करें।

– व्यापारी राशन के सामान को लेकर डर न फैलाएं।

गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों के जीवन की सुरक्षा के लिए प्रदेशभर में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर 22 मार्च से 31 मार्च तक पूरी तरह लॉक डाउन के निदेश दिए हैं. इस लॉक डाउन के तहत आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्ति समस्त राजकीय और निजी कार्यालय, मॉल्स, दुकानें, फैक्ट्रियां, सार्वजनिक परिवहन आदि बंद रहेंगे।

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा है कि इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए लोगों का घरों में रहना बेहद जरूरी है. गहलोत शनिवार रात मुख्यमंत्री निवास पर कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति को लेकर समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि संकट के इस दौर में सरकार प्रदेशवासियों के साथ खड़ी है. आमजन कोरोना वायरस को हराने के लिए सरकार के निर्णयों और एडवाइजरी का पूरी तरह पालन करें ताकि स्थिति नियंत्रण से बाहर ना हो।