-पीएम नरेंद्र मोदी 6 अगस्त 55 रेलवे स्टेशनों का शिलान्यास करेंगे

जयपुर- (अजय सिंह (चिंटू) )।राजस्थान में 82 रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा। आजादी के अमृतकाल के तहत ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ योजना के अंतगर्त इन 82 रेलवे स्टेशनों का पुनरुद्धार होगा। आने वाले 6 अगस्त को 55 रेलवे स्टेशनों का पीएम नरेन्द्र मोदी वर्चुअली शिलान्यास करेंगे। इन 82 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होने से राजस्थान का रेलवे ढांचा मजबूत होगा। ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत राजस्थान में कुछ बड़े स्टेशनों के रिनोवेशन का काम शुरू हो चुका है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 6 अगस्त को जिन स्टेशनों का शिलान्यास करेंगे उनमें जयपुर मंडल का अलवर, बांदीकुई, जयपुर, गांधीनगर, फुलेरा जंक्शन, नरेना, आसलपुर, जोबनेर, सीकर और रींगस शामिल हैं। शुक्रवार को जयपुर डीआरएम में आयोजित पत्रकार वार्ता में जयपुर डीआरएम ने कहा की सभी अमृत भारत रेलवे स्टेशन ग्रीन पार्क सहित आधुनिक सुविधाओं से लैश होंगे। इसके तहत यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। बिल्डिंगों को नए कलेवर हेरिटेज में पेश किया जाएगा। स्टेशनों पर एस्केलेटर लगाए जाएंगे। और अन्य आधुनिक सुविधाओं को जुटाया जाएगा। साथ ही इलाके की हैरिटेज और सांस्कृतिक झलक भी दिखाई जाएगी। रेल मंत्रालय की यह कोशिश है कि यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएं मिल सके।