जयपुर। राजस्थान में गुरुवार दोपहर तक कोरोना के 90 नए पॉजिटिव सामने आए। इनमें ज्यादातर मामले उदयपुर, नागौर व जयपुर के हैं। जयपुर में कोरोना से आगरा निवासी दो माह के एक बच्चे की मौत दर्ज की गई। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना के अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4418 हो गई है तथा मरने वालों की संख्या बढ़कर 122 तक पहुंच गई है।

जानकारी के अनुसार प्रदेश में उदयपुर के 25 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। इसके अलावा जयपुर में 16, नागौर में 16, जोधपुर में 8, सीकर में 7, चूरू में 4, जालौर में 2, अजमेर में 6, राजसमंद में 3, कोटा में 1, अलवर में 1 व करौली में 1 नया पॉजिटिव मरीज सामने आया है। प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों में से 2580 मरीज कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। इन रिकवर मरीजों में से 2346 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। सरकार ने पहली बार बाहर से आए प्रवासियों का आंकड़ा भी जारी किया है। अब तक प्रवासियों में से 225 लोगों में कोरोना पॉजिटिव आया है।

नागौर जिले में काफी दिनों बाद एक बार फिर कोरोना बम फूटा है। 14 मई सुबह-सुबह जारी हुई रिपोर्ट में नागौर के 16 पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें सबसे अधिक बासनी के 10, डेह के 4, कुम्हारी व देवगढ़ का एक-एक पॉजिटिव मरीज सामने आया है। डेह में पहले कोरोना पॉजिटिव सामने आने के बाद कफ्र्यू लगाया गया है, वहीं देवगढ़ व लूणसरा नए संक्रमित होने वाले गांव हैं। इन गांवों में बाहर आने वाले प्रवासी पॉजिटिव मिल रहे हैं।

वहीं चिकित्सा विभाग ने सैम्पल लेने की गति भी बढ़ा दी है। जिले में बुधवार तक कुल 6637 सैम्पल लिए जा चुके थे। सीकर जिले में कोरोना वायरस ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। जिले में सुबह तीन कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद दोपहर की रिपोर्ट में भी चार ओर शख्स कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन में हडक़ंप मच गया है। नए चार मरीजों में तीन रामगढ़ शेखावाटी के हैं।

You missed