बीकानेर। राजस्थान मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन की बीकानेर इकाई के साथियों ने जिलाधिकारी श्रीमान कुमार पाल गौतम से भेंट कर बीकानेर के दवा प्रतिनिधियों द्वारा कोरोना वायरस कोविड 19 के प्रकोप से झूझ रही देश की जनता को कुछ राहत प्रदान करने के लिए एकत्रित की गई धन राशि का चेक सौपा 51000 राशि का चेक जिलाधीश मोहदय को राजस्थान मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन के प्रेदेश उपाध्यक्ष कामरेड संजय माथुर ने सौंपा
कॉम माथुर ने बताया इससे पूर्व यूनियन ने मुख्यमंत्री राहत कोष में भी एक लाख का चेक दिया गया था तथा यूनियन की17 विभिन्न इकाइयां अपने स्तर पर धन राशि एकत्रित कर राहत कोष में जमा करवा रही है एक जागरूक यूनियन होने के नाते यूनियन के साथी इस विपदा के समय सरकार के साथ खड़े है तथा हर तरह का सहयोग करने का वादा करते है कॉम माथुर ने जिलाधिकारी मोहदय को अपनी यूनियन के सदस्यों को सरकार को आव्यशकता पड़ने पर वॉलंटरी सेवाए देने का भी आश्वासन दिया कॉम माथुर के साथ यूनियन के प्रेदेश कार्यकारणी सदस्य कॉम सवाई दान चारण तथा श्याम सांखला भी उपस्थित थे।