जयपुर। जयपुर जिले में मानसून की दस्तक हो गई है, लेकिन अभी तक जयपुर के शहरी हिस्से तक मानसून पहुंचना बाकी है। जयपुर के साथ ही जैसलमेर, नागौर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर के कुछ-कुछ भागों में मानसून ने प्रवेश कर लिया है।

मगर पूरे जिलों को अभी कवर करना बाकी है। दरअसल, मौसम विभाग के अनुसार पिछले 22-23 दिन से एक ही स्थान पर रूकी हुई दक्षिणी पश्चिमी मानसून की उत्तरी सीमा प्रदेश में आगे बढ़ी है। उत्तरी सीमा ने जैसलमेर, नागौर अजमेर, जयपुर, भरतपुर, गंगानगर के कुछ-कुछ भागों को छू लिया है। मगर अभी भी राजस्थान का काफी हिस्सा शेष बचा हुआ है।

जयपुर जिले में मानसून ने पहले ही दिन जुलाई माह के दस दिन का कोटा पूरा कर लिया है। दरअसल, जयपुर में पूरे जुलाई महीने में औसत 195.5 मिमी बारिश होती है। जबकि रविवार को एक ही दिन में 69.5 मिमी बारिश हो गई। औसत के आधार पर देखें तो यह बारिश दस दिन में कुल मिलाकर होने वाली बारिश से भी अधिक है।

पिछले 24 घंटे में कहां-कितनी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश सवाईमाधोपुर के बोंली में 110 मिमी दर्ज की गई। वहीं पश्चिमी राजस्थान में जालौर के सायला जसवंतपुरा में 60 मिमी बारिश हुई। बाड़मेर में भी 40 मिमी रेकॉर्ड की गई।

अब अगले तीन दिन ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने अब अगले तीन दिन प्रदेश के 22-23 जिलों में आरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं कुछ जिलों में यलो अलर्ट भी जारी किया है। इन जिलों में मध्यम से भारी बारिश के कासथ व्रजपात की घटनाएं हो सकती हैं।

13 जुलाई – ऑरेंज अलर्ट : अलवर, अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, उदयपुर, राजसमंद, सिरोही, टोंक जिले में मेघगर्जन व व्रजपात। सिरोही में भारी बारिश की संभावना।
वहीं बाड़मेर, बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, नागौर, पाली, जालौर, जोधपुर में यलो अलर्ट।

14 जुलाई — ऑरेंज अलर्ट : अलवर, अजमेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, उदयपुर, राजसमंद, सिरोही, टोंक जिले में मेघगर्जन व व्रजपात। सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, राजसमंद में भारी बारिश की संभावना। जैसलमेर, बीकानेर, चुरू, नागौर, पाली, जालौर में मध्यम बारिश।

15 जुलाई – ऑरेंज अलर्ट : अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, उदयपुर, राजसमंद, सिरोही, टोंक जिले में मेघगर्जन व व्रजपात।उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ में भारी बारिश की संभावना। वहीं जोधपुर, बीकानेर, चुरू, पाली, जालौर में यलो अलर्ट।