बीकानेर।बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव विनोद गोयल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं उद्योग मंत्री परसादीलाल मीणा को पत्र भिजवाकर राजस्थान वित्त निगम से सभी उद्यमी लोन धारकों की किश्तों एवं ब्याज में 3 माह तक छूट प्रदान करवाने की मांग की । पत्र में बताया गया कि पूरा विश्व इस समय कोरोना वायरस की महामारी का दंश झेल रहा है ।

केंद्र सरकार द्वारा 14 अप्रेल तक का लोकडाऊन भी घोषित किया जा चुका है जिसके कारण पूरे राजस्थान की औद्योगिक इकाइयां लगभग बंद पड़ी है और इस मंदी कि स्थिति को देखते हुए राजस्थान वित्त निगम को सभी लोनधारक उद्यमियों को ऐसी स्थिति से निजात दिलाने के लिए 3 माह के लिए अपने सभी लोनधारकों की किश्तों एवं ब्याज में 3 माह के लिए छूट जारी करनी चाहिए ताकि इकाइयों पर पड़ रहे आर्थिक भार में कुछ राहत मिल सके ।