काॅलेज शिक्षकों द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक दिन के वेतन की घोषणा
बीकानेर 23 मार्च। राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक दिन के वेतन देने की घोषणा की है। रूक्टा के महामंत्री डाॅ. विजय कुमार ऐरी ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को भेजे पत्र में आग्रह किया है कि काॅलेज शिक्षकों के माह मार्च के वेतन से एक दिन के वेतन की कटौती कर मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करने हेतु आदेश जारी किये जावे। माननीय मुख्यमंत्री के कोरोना से बचाव हेतु किये गये उपायों की सराहना करते हुए डाॅ. ऐरी ने कहा कि काॅलेज शिक्षक सदैव संकट की इस घड़ी में सरकार को हर सम्भव सहयोग देने को तत्पर हैं।
डाॅ. ऐरी ने कहा कि इस प्रकार का सहयोग मानव सम्यता पर आसन्न्ा खतरे का दृढ़ता से सामना करने की दिशा में काॅलेज शिक्षा संवर्ग का सहयोग होगा जो अन्य संवर्गों को भी प्रेरित करेगा।
डाॅ. ऐरी ने पत्र की की प्रति मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव उच्च शिक्षा, आयुक्त काॅलेज शिक्षा एवं प्रमुख शासन सचिव वित को भी प्रेषित की है।