बीकानेर 14 , (ओम एक्सप्रेस )। राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) जिला- बीकानेर का जिला महसमिति अधिवेशन एवम जिला कार्यकारीणी के चुनाव पर्यवेक्षक श्री मोहम्मद इलियास जोइया(प्रदेश सलाहकार) एवम चुनाव अधिकारी श्री यतीश वर्मा(प्रदेश महामंत्री) की देख रेख में सम्पन्न हुए जिसमें जिलाध्यक्ष पद पर श्री आनंद पारीक को लगातार छठी बार सर्वसम्मति से चुना गया और जिला मंत्री पद पर श्री गोविंद भार्गव को चुना गया। सभाध्यक्ष-सुभाष आचार्य,उपसभाध्यक्ष- अब्दुल बहाव,वरिस्ठ उपाध्यक्ष-सुमन ओझा, गुरु प्रसाद भार्गव,उपाध्यक्ष- गोपाल पारीक,मोहम्मद असलम,जाकिर हुसैन,महिला मंत्री-माया पारीक ,कोषाध्यक्ष-अनिल वर्मा,संगठन मंत्री-लोकेश खोखर,संयुक्त मंत्री-नीलम पारीक,राजूराम प्रजापत,प्रचार मंत्री-हरीश वाधवानी,कार्यालय मंत्री- राम चन्दर चौधरी, जिला प्रवक्ता-नंद किशोर शर्मा,माध्यमिक शिक्षा प्रतिनिधि-नरेंद्र शर्मा,संस्कृत शिक्षा प्रतिनिधि-नरेंद्र अग्रवाल,प्रारंभिक शिक्षा प्रतिनिधि-मनीराम खीचड़ को सर्वसम्मति से चुना गया। इस दौरान आयोजित समारोह में बीकानेर ब्लॉक, खाजूवाला ब्लॉक ,लूणकरणसर ब्लॉक, कोलायत ब्लॉक ,डूंगरगढ़ ब्लॉक,पांचू ब्लॉक,नोखा ब्लॉक के अध्यक्ष/मंत्री/प्रतिनिधि उपस्थित रहे एवम प्रगतिशील के झुझारू साथी उपस्थित रहे। महासमिति अधिवेशन को ब्रजेश वैष्णव,मोहम्मद इलियास जोइया,सुभाष आचार्य,अंजुमन आरा,गुरु प्रसाद भार्गव ओर आनंद पारीक ने संबोधित किया। गोविंद भार्गव ने गत वर्ष की गतिविधियों का प्रतिवेदन ओर आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। समारोह में नव निर्वाचित कार्यकारिणी को मोहम्मद इलियास जोइया,यतीश वर्मा,ब्रजेश वैष्णव द्वारा माल्यार्पण करके स्वागत किया गया ओर शपथ दिलाई। मंच संचालन गोविंद भार्गव द्वारा किया गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान कोरोना गाइड लाइन की पूरी पालना की गई।–राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील का शिष्टमंडल प्रदेश महामंत्री यतीश वर्मा के नेतृत्व में माननीय बीडी कल्ला (ऊर्जा और जन स्वास्थ्य मंत्री) राजस्थान सरकार से मिला सौंपा ज्ञापन।- राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) की तहसील इकाई श्री कोलायत की -महासमिति का अधिवेशन आज। -शिक्षकों की लंबित समस्याओं के निराकरण हेतु मुख्यमंत्री को जिलाधीश के माध्यम से ज्ञापन” –शिक्षकों की लंबित समस्याओं के निराकरण हेतु मुख्यमंत्री को जिलाधीश के माध्यम से ज्ञापनजिला प्रमुख को राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील द्वारा ज्ञापन।