

हरप्रकाश मुंजाल,
अलवर । कोरोना महामारी से पहले ओलावृष्टि ने प्रदेश के किसानों की कमर तोडी, बची खुची कोरोना के भेंट चढ़ गई ।थोड़ी बहुत जो उम्मीदो की किरण थी वो मंडी में हड़ताल ने पूरी कर दी अब किसान ठन ठन गोपाल हो गया । प्रदेश का किसान त्राहिमान है । पर उसको सुनने वाला कोइ नहीं हैं ।
इस बार किसानों की फसल का समर्थन मूल्य पर भी खरीद नही हो रही है । इन्हें मजबूर होकर घर खर्च चलाने व अगली फसल बुवाई के लिए ओने पोन दाम पर बेचनी पड़ रही है । अधिकांश किसान बिजली के बिल भी नहीं चुका पा रहे हैं और साथ मे सहकारी समितियों के ऋण चुकाने में भी असमर्थ हो रहे हैं । इस तरह किसान राहत के लिए फड़फड़ा रहा है । उसे मोटी राहत की दरकार हैं


जैसा कि कोरोना के चलते किसानों के बेटों को नोकरी से भी हाथ धोना पड़ा है, अब उनके सामने खेती करने के अलावा और कोई विकल्प बचा नही हैं ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार इन्हें अपने पैरों पर खड़ा होने के लिये राहत पैकेज का एलान करना चाहिए । इन्हें नए बोरिंग के लिए लोन की व्यवस्था करनी चाहिए । साथ मे बिजली के बिलों की माफ् कर पुनः विधुत सम्बंद जोड़न
