जयपुर (दिनेश शर्मा “अधिकारी”) राजस्थान हाई कोर्ट जयपुर बेंच में 16 दिसंबर 2022 को होने वाले अधिवक्ताओं के चुनाव में निर्वाचन कमेटी ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। निर्वाचन कमेटी के अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता गोवर्धन सिंह फौजदार, परेश चौधरी, दिनेश वशिष्ठ ने संयुक्त बयान जारी कर बताया कि अध्यक्ष पद के एक पद के लिए 7 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है और एक निरस्त किया गया है, उपाध्यक्ष के 2 पदों के लिए 8 आवेदन प्राप्त हुए हैं , महासचिव के 1 पद के लिए सात, कार्यकारिणी के 8 पदों के लिए 29 ,संयुक्त सचिव एक पद के लिए पांच, कोषाध्यक्ष एक पद के लिए तीन, संस्कृति सचिव 1 पद 4 फार्म, लाइब्रेरी सचिव के 1 पद के लिए 4 फार्म प्राप्त हुए हैं। हाई कोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर में 2676 जनरल मेंबर और 2583 लाइफ मेंबर कुल 5259 अधिवक्ता अपने मतदान का उपयोग कर इन पदों पर अपने मनपसंद के सदस्यों को निर्वाचित करेंगे। निर्वाचन मंडल ने चुनाव प्रक्रिया के निष्पक्ष एवं स्वतंत्र संचालन के लिए करीब 210 सदस्यों को वॉलिंटियर्स के रूप में शामिल किया है और पुलिस कमिश्नर जयपुर को पत्र भेजकर करीब 250 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैयारी की है। मतदान स्थल पर केवल शपथ पत्र और आई कार्ड धारक को ही प्रवेश दिया जाएगा, बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। गेट नंबर 4 से इलेक्शन हॉल तक करीब 100 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। किसी भी व्यक्ति द्वारा मतदान प्रक्रिया में किसी भी तरह से गड़बड़ किए जाने कैमरे फुटेज के आधार पर तुरंत विधिक कार्यवाही की जाएगी। इस बार हाईकोर्ट के चुनाव में बैनर पोस्टर पर पूर्ण बैन रहेगा। विजिटिंग कार्ड के आधार पर ही केवल प्रत्याशी अपना प्रचार करेंगे। महिलाओं के लिए अलग से मतदान व्यवस्था रहेगी । कुल 35 बूथों पर करीब 53 सौ अधिवक्ता अपने मतदान का उपयोग कर नई कार्यकारिणी का गठन करेंगे। प्रत्येक बूथ पर निर्वाचन मंडल की टीम के प्रतिनिधि सभी तरह की सहायता उपलब्ध कराने के लिए निष्पक्ष रूप से मौजूद रहेंगे। 17 तारीख को डिजिटल मतगणना द्वारा प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा खोला जाएगा।