-जयपुर में सुबह एक ही मकान में 26 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद हड़कंप मच गया जयपुर। जयपुर में सुबह एक ही मकान में 26 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद हड़कंप मच गया । सीएमएचओ प्रथम डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया सुभाष चौक थाना क्षेत्र स्थित पानो का दरीबा के चाणक्य मार्ग में ये सभी 26 लोग संक्रमित मिले है । उन्होंने बताया यहा पहले पॉजिटिव आने के बाद सभी लोगों की सैंपलिंग की गई थी जिसमे ये सभी लोग पॉजटिव आए । इन सभी मरीजों में कोई लक्षण नहीं थे। पॉजिटिव आने के बाद सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है । इधर एक साथ इतने संक्रमित मिलने के बाद आसपास की कॉलोनियों को सेनेटाइज किया जा रहा है वहीं संपर्क में आए लोगों की पहचान कर सैंपलिंग का काम तेज कर दिया गया।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ रहे ग्राफ के बीच आज सुबह आई रिपोर्ट में 144 नए केस मिले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 11 हजार 20 हो गई है। वहीं, आज पांच मरीजों की मौत के साथ अब तक 251 की जान जा चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज सबसे ज्यादा केस जयपुर में 61 सामने आए हैं। इसके अलावा भरतपुर में 30, अलवर में 11, जोधपुर में 8, चूरू में 7, कोटा में 6, सीकर में 5, दौसा में 3, जालोर में 2, झालावाड में 2, बीकानेर, डूंगरपुर, श्रीगंगानगर, सवाई माधोपुर से 1-1 कोरोना पॉजीटिव मरीज मिला है। एक मरीज राजस्थान के बाहर का मिला है।
518350 लोगों की कोरोना जांच
प्रदेशभर में अब-तक 5 लाख 18 हजार 350 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है। जिनमें से 5 लाख 3 हजार 280 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 4050 की रिपोर्ट अभी आना बाकी है।