

बीकानेर.राजस्थान प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ के जन्मदिन पर मानव सेवा सप्ताह के रूप में मनाया भाजपा नेता बाबूलाल गहलोत भूपेन्द्र शर्मा की अगुवाई में कार्यक्रम 600 यूनिट रक्तदान किया गया रक्तदान शिविर में युवाओं महिलाओं ने उत्साह से किया रक्तदान साथ ही किए गए राठौड़ के मास्क भी वितरित भाजपा नेता बाबूलाल गहलोत ने कहा राजेंद्र राठौड़ छत्तीस कौमो को साथ लेकर चलने वाले नेता है लगातार दूसरे वर्ष हमने उनके जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस रक्तदान शिविर में पाबूदान सिंह सिंह राठौड़, राजेंद्र पंवार, मीना आसोपा, महेंद्र ढाका, किसन चौधरी, ओम रामावत, देवेंद्र, मुकेश रावत, विजय लक्ष्मी, जगन्नाथ योगी, कैलाश बांकोलिया, पवन भाटी, पुखराज सोनी, गजेंद्र सिंह, निर्मला खत्री ने सहयोग किया।
