बीकानेर /श्री धनीनाथगिरिमठ पंचमंदिर के पूर्व अधिष्ठाता ब्रह्मलीन श्रद्धेय सोमेश्वरानंद भारती महाराज के निर्वाण दिवस के अवसर पर आयोजित
वेदांत सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यकम एवं विद्वान सम्मान समारोह में विभिन्न कार्यक्षेत्रों में अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित करने वाले अन्य विद्वानों का सम्मान हुआ ।आचार्य महामंडलेश्वर राजगुरु श्री विशोकानंद भारती महाराज ने श्रेष्ठ साहित्य सृजनके लिए सम्मानित किया गया राजेन्द्र स्वर्णकार को सम्मानित किया।

राजेन्द्र स्वर्णकार ने अपनी दो रचनाएं –
सरस्वती वंदना जय वागीशा हंसवाहिनी महाश्वेता ब्रह्मचारिणी और राजस्थानी गीत आवोनी आलीजा थे पधारो म्हारै आंगणां
प्रस्तुत की।