महामहिम को “एक कदम स्वास्थ्य से आनंद की और..” पुस्तिका भेंट

जयपुर 28 अक्टूबर,
योगापीस संस्थान के योग निदेशक तथा अभिभावक आंदोलन राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष योगी मनीष विजयवर्गीय ने राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र से शिष्टाचार भेंट की साथ ही स्वास्थ्य एवं शिक्षा क्षेत्र में किए जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी साझा की।

महामहिम प्रदेश की जनता का सौभाग्य है – योगी मनीष
आध्यात्मिक वक्ता एवं लेखक योगी मनीष ने राज्यपाल को जयपुर के शास्त्री नगर स्थित योगापीस संस्थान आश्रम में चल रही योग प्रशिक्षक प्रशिक्षण एकेडमी व बिना दवाइयों के योग से रोग निदान के लिए समर्पित सेवा केंद्र के कार्यों की जानकारी साझा की। इस अवसर पर योगी मनीष ने राज्यपाल को योगापीस संस्थान के संस्थापक योगगुरु योगाचार्य ढाकाराम द्वारा लिखित विख्यात पुस्तक “एक कदम स्वास्थ्य से आनंद की ओर…” भेंट करते हुए योगापीस आश्रम पधारने का आमंत्रण भी निवेदित किया। संवाद एवं मुलाकात के पश्चात योगी मनीष ने कहा कि महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र का व्यक्तित्व एवं कृतित्व धार्मिक मूल्यों से पोषित सहजता, सरलता एवं विनम्रता की पाठशाला है प्रदेश की जनता का सौभाग्य है कि हमें ऐसे सरल हृदय संरक्षक राज्यपाल के रूप में मिले हैं.
अध्यात्म, शिक्षा एवं स्वास्थ्य से परिपूर्ण इस शिष्टाचार भेंट के दौरान देने का सुख संस्था की अध्यक्षा शुभांगी विजयवर्गीय एवं अभिभावक आंदोलन के प्रदेश कोऑर्डिनेटर हरिओम सिंह चौधरी भी उपस्थित रहे.

You missed