राज्यपाल श्री मिश्र ने गोमुख परिसर में ऋषि वशिष्ठ को किया श्रद्धा नमन - OmExpress

जयपुर,(दिनेश “अधिकारी”)। राज्यपाल कलराज मिश्र ने सोमवार सायं को माउंट आबू स्थित गोमुख मंदिर परिसर पर कुछ समय बिताया। राज्यपाल सायं गोमुख पहुंचे बारिश हो रही थी। राज्यपाल ने वहीं बैठ बारिश की बूंदों संग गोमुख की रमणीयता को निहारा। राज्यपाल ने वहीं संत वशिष्ठ को श्रद्धा नमन करते सभी की प्रसन्नता और खुशहाली की कामना की।