जयपुर।शिक्षा के क्षेत्र में दानदाताओं द्वारा विद्यालयों, शिक्षण संस्थाओं के भौतिक विकास एवं अन्य संसाधन उपलब्ध करवाकर दिए सहयोग हेतु श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री कन्हैया लाल मूंधड़ा को शिक्षा विभूषण एवं ट्रस्ट प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया को प्रेरक सम्मान के रूप में जयपुर में आयोजित हुए राज्यस्तरीय भामाशाह सम्मान शिक्षा मंत्री डॉ बुलाकीदास कल्ला, शासन सचिव प्रारंभिक शिक्षा नवीन जैन एवं शिक्षा निदेशक कानाराम के द्वारा सम्मान किया गया । मूंधड़ा ट्रस्ट की ओर से यह सम्मान कन्हैयालाल मूंधड़ा के अनुज श्रीकिशन मूंधड़ा की ओर से ग्रहण किया गया । यह समारोह बिड़ला ऑडिटोरियम जयपुर में आयोजित किया गया । यह सम्मान बीकानेर जिले के 118 विद्युतविहीन विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन करवाने हेतु 1 करोड़ 87 लाख 21 हजार रुपये के दिये सहयोग, विद्यालय भवन निर्माण, अतिरिक्त निर्माण, भौतिक संसाधन उपलब्ध करवाने में सहयोग एवं दानदाताओं को प्रेरित करने की श्रृंखला में कार्यालय निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा राजस्थान द्वारा दिया गया ।