अखिलभारतीय बिश्नोई महासभा का अधिवेषन
जयपुर/बीकानेर, 23 फरवरी।मुख्यमंत्री श्रीअशोक गहलोत ने कहा कि विश्नोई समाज के संस्थापक संत श्रीगुरू जम्भेष्वरजी ने वन, वन्य जीव एवं पर्यावरणसंरक्षण का महान संदेश दिया था। उनके सिद्धांत और नियमआज की सबसे बडीआवष्यकता है।राज्य सरकार प्रदेश मेंपर्यावरण संरक्षण के लिए ‘राज्य पर्यावरण योजना‘ एवंहरजिले के लिए ‘जिलापर्यावरण योजना‘ बनाएगी।साथ ही वनों की उत्पादकता एवं लघुवन उपज बढ़ाने के लिए ‘राज्य वनविकास निगम‘ की स्थापना करेगी।
मुख्यमंत्री गहलोत रविवार को बीकानेर जिले के मुकामग्राम मेंअखिल भारतीय विश्नोई महासभा के अधिवेश न को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने इस अवसर परश्रीगुरू जम्भेश्वर भगवान विश्नोई तीर्थस्थल,मुक्ति धाममेंपूजा-अर्चनाकरप्रदेष की खुशहाली की कामनाकी।
वन एवं पर्यावरण संरक्षण में विश्नोई समाज का महत्वपूर्ण योगदान
अधिवेशन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छपर्यावरण के बिना जीवन सम्भवनहीं है।पूराविष्व आज प्रदूषण की समस्या से चिंतित है।कई शहरों में तो प्रदूषण का स्तरइतना बढ़ चुका है कि सांसलेना ही मुष्किल है।उन्होंनेकहा किवनों एवंपर्यावरण के संरक्षण में विश्नोई समाज का महत्वपूर्ण योेगदान है। इस समाज की वीरांगना अमृतादेवी ने पेड़ों को बचाने के लिए अपना बलिदान दे दिया।विश्नोई समाज से प्रेरणाले कर सभी को वनों को बचानेऔर उनके विस्तार के लिए आगे आना चाहिए।
निरोगी राजस्थानअभियान में निभाएंभागीदारी
श्रीगहलोत ने कहा कि गुरू जाम्भोजी ने समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने तथा स्वस्थ जीवन शैली के लिए 29 नियम बनाए थे।राज्य सरकार ने भी ‘पहलासुख निरोगीकाया‘ के मूलमंत्र कोअपना ते हुए प्रदेष के लोगों को स्वस्थ रखने के लिए निरोगी राजस्थान अभियान प्रारम्भ किया है।विश्नोई समाज सहित समस्त प्रदेशवासी इस अभियान को सफल बनाने मेंअपनी भागीदारी निभाए।
25 हजार सौलर पंप लगाएंगे
वन एवं पर्यावरणराज्यमंत्री श्रीसुखराम विश्नोई ने कहा कि मुख्यमंत्री वन एवंपर्यावरणसंरक्षण के लिए समर्पितहैं।बजट में पर्यावरणसंरक्षण के लिए बलिदानदे ने वालीअमृतादेवी की स्मृतिमें खेजड़ली में शहीदस्मारक का निर्माणकरने की घोषणा की गई है।
अधिवेशन को विधायक श्रीमहेन्द्र विश्नोई , श्री बिहारीलाल विश्नोई , श्रीकिशनाराम विश्नोई , श्री पब्बाराम विश्नोई , अखिलभारतीय विश्नोई महासभा के संरक्षक श्रीकुलदीप विश्नोई , अध्यक्ष श्री हीरारामभंवाल एवं हरियाणा के विधायक श्री दुड़ाराम विश्नोई ने भी संबोधित किया।
राज्य मंत्री श्री भंवरसिंहभाटी,विधायक श्री गोविन्दराम मेघवाल,पूर्वनेताप्रतिपक्ष श्रीरामेश्वर डूडी,मुकामपीठा धीष्वरस्वामी श्रीरामानंदजीआचार्यसहितअन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में विश्नोई समाज के लोग एवं ग्रामीण जनउपस्थित थे।
—–