बीकानेर /राज्य जूनियर जिम्नास्टिक प्रतियोगिता बीकानेर में 11 से 13 जनवरी गंगाशहर रोड पर बाफना स्कूल में राज्यस्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.बुधवार को आयोजन समिति की बैठक हुई जिसमे जिला जिम्नास्टिक संघ के अध्यक्ष का सुधीश शर्मा, बाफना स्कूल CEO पी. एस. वोहरा, प्रदीप सिंह ,मानक व्यास आदि ने तैयारियों की जानकारी दी. 3 दिवसीय इस खेल प्रतियोगता में लगभग 175 खिलाड़ी एवं 40 ऑफिसियल हिस्सा लेंगे. बीकानेर के केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल उद्घाटन मे हिस्सा लेंगे एवं डॉ बी. डी. कल्ला 13 को क्लोजिंग सेरेमनी में शिरकत करेंगे. 12 को जिला ओलिंपिक संघ के कमल कल्ला एवं श्री के के व्यास अतिथि होंगे.