जयपुर।सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के विरोध में मंगलवार को क स्टेचू सर्किल पर सुबह 9 बजे धरना प्रदर्शन कर रेली के साथ मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जायेगा ।

रवि जिंदल चेयरमेन राजस्थान टैट डीलर्स किराया व्यवसायी समिति (रजिं) जयपुर ने बताया राज्य सरकार ने जारी गाइडलाइन लाईन में शादी समारोह में 25 व्यक्तियों के शामिल होने की छूट दी है यह बहुत कम है जबकि राजस्थान से कोरोना लगभग जा चूका है। सरकार वेडिंग इंडस्ट्रीज़ से जुड़े 5 लाख व्यापारियों के 25-30 लाख लोगों की रोज़ी रोटी ख़त्म कर रही है जबकि सरकार ने बसे ट्रेन हवाई जहाज़ मार्केट सरकारी उद्घाटन आदि सब पूर्ण रूप से खोल दिये है ।

हमारे हक की लड़ाई के लिए समस्त शामियाना परिवार राज्य सरकार से माँग करेंगे पूरे राजस्थान में 33 ज़िलों व 328 तहसीलों में मुख्यमंत्री के नाम ज़िला कलेक्टर व SDM को ज्ञापन प्रस्तुत किया जायेगा ।

इस धरना प्रदर्शन व रेली में टैट लाइट जनरेटर फूल, डीजे साउंड, लवाजमा घोड़ी, इवेंट केटरिंग, हलवाई विवाह स्थल फ़ोटोग्राफ़र वह आर्केस्ट्रा व्यापारी इकट्ठा होकर मुख्यमंत्री को व्यवसाय लेकर समस्याओं का ज्ञापन दिया जायेगा ।